Authors
Claim
घर पर हुए हमले के बाद अस्पताल में भर्ती सैफ अली खान की पहली तस्वीर।
Fact
यह तस्वीर एडिटेड है।
सोशल मीडिया पर एक तस्वीर इस दावे के साथ वायरल हो रही है कि अस्पताल में भर्ती होने के बाद अभिनेता सैफ अली खान की पहली तस्वीर सामने आई है। 15 जनवरी की रात को एक चोर बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान के घर में घुस गया और उन पर चाकू से हमला कर दिया। जिसके बाद उन्हें मुंबई के लीलावती हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था। हालाँकि सर्जरी के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है।
18 जनवरी 2025 के एक्स पोस्ट (आर्काइव) में एक तस्वीर शेयर की गई है, जिसमें सैफ अली खान हॉस्पिटल बेड पर लेटे नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर के ऊपर से एक और व्यक्ति की तस्वीर भी कोने में जोड़ी गई है। पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, “एक्टर सैफ अली खान की हॉस्पिटल से आई पहली तस्वीर जान बचाने वाले ड्राइवर से वीडियो कॉल पर की बात।”
ऐसे अन्य पोस्ट्स का आर्काइव यहाँ और यहाँ देखें।

Fact Check/Verification
दावे की पड़ताल के लिए हमने ‘हॉस्पिटल से आई सैफ अली खान की पहली तस्वीर’ की-वर्ड्स को गूगल पर सर्च किया। इस दौरान हमें किसी मीडिया रिपोर्ट में यह तस्वीर नहीं मिली।अभिनेता सैफ अली खान और उनके किसी परिवार के सदस्यों के सोशल मीडिया अकाउंट पर भी यह तस्वीर नजर नहीं आई।
अब हमने इस तस्वीर को गूगल लेंस की मदद से सर्च किया। इस दौरान यह तस्वीर हमें पिंटरेस्ट नामक वेबसाइट पर नजर आई।

यहाँ यह तस्वीर ‘बरने’ नामक यूज़र द्वारा ‘सिक बेड पिक्चर’ कैप्शन के साथ शेयर की गई थी। यहाँ इस तस्वीर का बड़ा और स्पष्ट रूप नजर आता है। जिसमें देखा जा सकता है कि हॉस्पिटल बेड पर लेटे व्यक्ति सैफ अली खान नहीं हैं।


पढ़ें: क्या रायबरेली में महाकुंभ के बैनर पर मुस्लिम युवक ने किया पेशाब?
Conclusion
जांच से हम इस निष्कर्ष पर पहुँचते हैं कि सैफ अली खान के नाम पर शेयर की गई यह तस्वीर एडिटेड है।
Result: Altered Media
Sources
Pinterest Post
Self Analysis
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z