Authors
Claim
यह तस्वीर चित्तौड़गढ़ में सस्पेंड हुई महिला टीचर की है।

एक्स पोस्ट का आर्काइव यहाँ देखें। ऐसे अन्य पोस्ट का आर्काइव यहाँ, यहाँ और यहाँ देखें।
पढ़ें: क्या महाकुंभ में निकला 100 फीट लंबा सांप?
Fact
पिछले दिनों चित्तौड़गढ़ के एक सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल और टीचर का स्कूल में अनैतिक गतिविधि करने का वीडियो सामने आया था। इस आपत्तिजनक वीडियो के सामने आने के बाद स्कूल के प्रिंसिपल और टीचर को नौकरी से सस्पेंड कर दिया गया। इस बीच एक महिला की तस्वीर इस दावे से वायरल है कि यह तस्वीर चित्तौड़गढ़ स्कूल मामले में सस्पेंड हुई टीचर की है।
दावे की पड़ताल के लिए हमने तस्वीर को गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया। इस दौरान यह तस्वीर हमें MINI GOLCHHA नामक इंस्टाग्राम हैंडल से 1 नवंबर 2024 को की गई पोस्ट में नजर आई।

जांच में हमने पाया कि MINI GOLCHHA नामक अकाउंट पर उनके फेसबुक अकाउंट का लिंक भी मौजूद था। उनके अकाउंट पर दी गई जानकारी में बताया गया है कि महिला का नाम मिनी जैन है और वे पेशे से डिजिटल क्रिएटर हैं।
मिनी जैन मध्य प्रदेश की रहने वाली हैं। उनके अकाउंट से कई वीडियो और तस्वीरें पोस्ट की गई हैं। मिलान करने पर यह स्पष्ट हो जाता है कि वायरल तस्वीर मिनी जैन की ही हैं।

जांच में आगे हमने पाया कि मिनी जैन ने अपने अकाउंट से एक वीडियो शेयर करते हुए इस दावे का खंडन किया है। उन्होंने बताया है कि उनकी तस्वीर का इस्तेमाल गलत दावे के साथ किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि लोग व्यूज पाने के लिए उनकी तस्वीर को झूठे दावे के साथ शेयर कर रहे हैं। इसके खिलाफ उन्होंने पुलिस की साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई है।

पढ़ें: फैक्ट चेक: क्या महाकुंभ मेले में बम ब्लास्ट की वजह से लगी थी आग?
जांच से हम इस निष्कर्ष पर पहुँचते हैं कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर, चित्तौड़गढ़ में सस्पेंड हुई महिला टीचर की नहीं है।
Result: False
Sources
Instagram account MINIGOLCHHA.
Facebook account of Mini Jain.
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z