Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
Claim
प्रभु दर्शन के लिए भालुओं का झुंड अयोध्या पहुंचा।
Fact
यह दावा फ़र्ज़ी है। वीडियो असल में मध्यप्रदेश के शहडोल जिले का है।
एक ओर अयोध्या में 22 जनवरी 2024 को होने वाले राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए तैयारियां अंतिम चरण पर हैं। वहीं, दूसरी ओर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शरीक होने और न होने वाले लोगों की अटकलों से ख़बरों का बाज़ार गर्म है। इसी बीच सोशल मीडिया पर अयोध्या से जोड़कर एक और दावा वीडियो के माध्यम से वायरल हो रहा है।
सोशल मीडिया पर दौड़ते हुए पांच भालुओं के वीडियो के साथ यह दावा किया जा रहा है कि भालुओं का झुंड प्रभु दर्शन के लिए अयोध्या पहुंच गया है। एक वेरीफाइड एक्स अकाउंट से 9 जनवरी 2024 को साझा किये गए पोस्ट में लिखा गया है कि ”कोई चमत्कार अथवा प्रभु दर्शन के लिए भालूओ का झुंड पहुंचा अयोध्या। भालू अपने 4 शावकों के साथ आए अयोध्या। जय श्री राम।”
ज्ञात हो कि रामायण में जामवंत (एक भालू) प्रमुख पात्र थे। जामवंत भगवान राम की सेना के सेनापति थे। ग्रंथों के मुताबिक, समुद्र पार कर लंका जाने के लिए जामवंत ने ही हनुमान को उनका बल याद दिलाया था।
Fact Check/Verification
अपनी पड़ताल में सबसे पहले हमने वायरल दावे का सच जानने के लिए कुछ कीवर्ड्स को गूगल सर्च किया, लेकिन हमें अयोध्या में प्रभु दर्शन के लिए भालुओं के झुंड के आने की पुष्टि करती कोई मीडिया रिपोर्ट नहीं मिली। अब हमने वीडियो के की-फ्रेमस को गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया, जिससे हमें आठ दिन पहले प्रकाशित दैनिक भास्कर की रिपोर्ट मिली। इस रिपोर्ट में वायरल वीडियो के दृश्यों को देखा जा सकता है। बतौर रिपोर्ट, यह वीडियो मध्यप्रदेश के शहडोल जिले का है।
खबर में बताया गया है कि यह शहडोल के जयसिंहनगर वन परिक्षेत्र के बनसुकली गांव की घटना है। वीडियो में दिख रहे पांच भालू मादा हैं और साथ में उनके 4 शावक भी हैं। ये सभी गाँव में घुस आये थे जहाँ से ग्रामीणों ने उन्हें बाहर भगा दिया। भागते वक़्त कुछ लोगों ने इनकी वीडियो बना ली। वही वीडियो अब झूठे दावे के साथ शेयर की जा रही है।
इस घटना पर अमर उजाला और पत्रिका द्वारा भी रिपोर्ट प्रकाशित रिपोर्ट की गयी है।
Conclusion
अपनी जांच से हम इस निष्कर्ष पर पहुँचते हैं कि वायरल हो रहा दावा फ़र्ज़ी है। वायरल वीडियो असल में मध्यप्रदेश के शहडोल जिले का है, जिसे अयोध्या में भालुओं का झुंड आने के दावे के साथ साझा किया जा रहा है।
Result: False
Our Sources
Report published by Dainik Bhaskar on 4th January 2024.
Report published by Amar Ujala on 11th January 2024
Report published by Patrika on 5th January 2024
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z