Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
हिंदी
Claim
यह सिंगापुर के अखबार की हेडलाइन है। इसमें मोदी की तुलना ली कुआन से की है। ली कुआन ने सिंगापुर को एक छोटे टाउन से विश्व का इकोनॉमिक पावरहाउस बना दिया। भारत आज हर क्षेत्र और विश्व में तेजी से शक्तिशाली देश बनने की और अग्रसर है जो सिर्फ मोदीजी के नेतृत्व मे ही संभव है।
ये सिंगापुर के अखबार की हेडलाइन है,जिसमे मोदीजी की तुलना ली कुआन से की है
ली कुआन ने सिंगापुर को एक छोटे टाउन से विश्व में एक इकोन्मिक पावरहाउस बना दिया
भारत आज हर क्षेत्र व् विश्व मे तेजी से एवं शक्तिशाली वाला देश बनने की और अग्रेसर है जो सिर्फ मोदीजी के नेतृत्व मे ही संभव है pic.twitter.com/H6GDxdTtvd
— Hardik Bhavsar (@bhavsarhardiik) September 5, 2019
Verification
सोशल मीडिया में वायरल हो रहे दावे के मुताबिक सिंगापुर के एक अख़बार ने प्रधानमंत्री मोदी की तुलना सिंगापुर के महान नेता लीकुआन यू से की है। वायरल दावे की पड़ताल के लिए हमनें तस्वीर को गूगल पर सर्च किया जिसके बाद पता चला कि यह दावा काफी समय से वायरल हो रहा है। नीचे दिखाए गए ट्वीट्स से आप यह देख सकते हैं कि कैसे 2016 से लेकर अब तक विभिन्न मौकों पर यह तस्वीर वायरल होती आ रही है।
While stupid Indians target Modi, Singapore compares him to Lee Kuan Yew. @PMOIndia @narendramodi @BJP4India #NAMO #Modi #BJP #Kejriwal pic.twitter.com/h8EGXtxMTv
— Vijay Bhambhani (@CaptVijayB) November 12, 2016
आंख खोल कर देख लो
इस #सिंगापुर के
अखबार की#हेडलाईन को..जिसमे#मोदीजी की तुलना #ली_कुआन से की गई है, #ली_कुआन
वो शख्सियत थे
जिन्होंने #सिंगापुर को
एक छोटे से#फिशिंग_टाउन से
विश्व मे एक#इकोनॉमिक_पॉवरहाउस
बना दिया..!!
#मोदी_है_तो_मुमकिन_है
pic.twitter.com/e0RCEVh4Ev— …शिवम… (@prem_aaru) April 16, 2019
विदेशी मीडिया में मोदीजी की लोकप्रियता यह साबित करता है कुछ खाश है इस सक्स में,सिंगापूर के एक अखवार में छपा है जिसमे मोदीजी की तुलना ली कुआन से की गई है ली कुआन ओ सख्सियत थे जिन्होंने सिंगापुर को छोटे से मछली शहर को एक कैपिटल हब बनाया@PMNarendraModi @ZeeNewsHindi @aajtak @INCIn pic.twitter.com/Zn3IWWU14N
— santosh ❤ ❤suman (@Santosh85794999) April 17, 2019
सिंगापुर में मोदीजी का डंका
ये सिंगापुर अखबार की हैडलाइन है
जिसमे @narendramodi जी की तुलना
“ली कुआन” से की गयी है
“ली कुआन” वो शख्शियत थे जिन्होंने सिंगापुर को एक छोटे से फिशिंग टाऊन से विश्व मे एक इकनोमिक पावरहाउस बना दिया #मोदी_है_तो_मुमकिन_है #मोदी_सरकार_फिर_से pic.twitter.com/fcZP4Xhzbq— सत्य नारायण SATYA NARAIN (@snaeron) April 17, 2019
सिंगापुर के अखबार की हेडलाइन है,जिसमे मोदीजी की तुलना ली कुआन से की है सिंगापुर को एक छोटे टाउन से विश्व में एक इकोन्मिक पावरहाउस बना दिया
भारत आज हर क्षेत्र व् विश्व मे तेजी से शक्तिशाली देश बनने की और अग्रेसर है जो सिर्फ मोदीजी के नेतृत्व मे ही संभव है pic.twitter.com/qMp1sKVoH5— Durgesh Singh (@durgeshmachhi) September 5, 2019
ये सिंगापुर के अखबार की हेडलाइन है
जिसमें नरेन्द्र मोदी की तुलना “ली कुआन” से की गयी है , ली कुआन वो शख्सियत थेजिन्होंने छोटे से सिंगापुर को “इकोन्मिक पावरहाउस” बना दिया
भारत हर क्षेत्र में पुरे विश्व में तेजी से उभरता हुआ एक शक्तिशाली देश बन रहा है#ModiMattersForNewIndia
, pic.twitter.com/fe9a2UP71e— नागिन (@92mhq6QNslesNLP) September 6, 2019
सिंगापूर के अख़बार ने अपने सबसे ईमानदार नेता से मोदी जी तुलना की है.बाहरी को हीरे की पहचान है लेकिन कुछ दोगलो को नहीं pic.twitter.com/Rkqg9TBtv8
— RajeevKushwaha#BMJ (@rajeevk48) November 13, 2016
ये सिंगापुर के अख़बार की हैडलाइन है. जिसमें नरेंद्र मोदी की तुलना ली कुआन से की गई है, ली कुआन वो शख़्सियत थे जिन्होने सिंगापुर को एक छोटे से ‘फ़िशिंग टाउन’ से विश्व में एक ‘इकोनॉमिक पावरहाउस’ बना दिया. pic.twitter.com/JXddYZNk4K
— Anuraag Muskaan (@anuraagmuskaan) November 17, 2018
ये सिंगापुर के अखबार की हेडलाइन है…जिसमें नरेन्द्र मोदी जी की तुलना “ली कुआन” से की गयी है, ली कुआन वो शख्सियत थे जिन्होंने सिंगापुर को एक छोटे से फ़िशिन्ग टाउन से विश्व में एक “इकोन्मिक पावरहाउस” बना दिया… @narendramodi pic.twitter.com/64MLbikmiS
— Yogi Devnath (@YogiDevnathji) September 5, 2019
मोदी जी की प्रतिभा की दुनिया हुई कायल|#सिंगापुर के अखबार अपने पहले PM ली कुआन यू से आदरणीय PM श्री @narendramodi जी की तुलना कर रहे हैं|ली कुआन को ही सिंगापुर को एक छोटे बंदरगाह से कारोबार का वैश्विक केंद्र बनाने का श्रेय जाता है।@BJP4India @BJP4Jharkhand @makeinindia @BjpRanchi
— Mahesh Poddar (@maheshpoddarjhr) November 22, 2018
मज़े की बात तो यह है कि राज्यसभा सांसद महेश पोद्दार और पत्रकार अनुराग मुस्कान दोनों ने ही इस ख़बर को ट्विटर पर क्रमशः 22 नवम्बर 2018 और 17 नवम्बर 2018 को शेयर किया था।
दावे की पड़ताल के दूसरे चरण में जब “A new Lee Kuan Yew is born in India” जैसे कीवर्ड्स के साथ गूगल सर्च किया तो हमें सिंगापुर के “The Independent” नामक एक न्यूज़ पोर्टल में इस खबर से मिलती-जुलती एक खबर मिली। लेकिन दावे में दिए गए अख़बार की ख़बर से यह ऑनलाइन रिपोर्ट मेल नहीं खाती थी इसलिए हमने अपनी पड़ताल जारी रखी। बता दें कि सिंगापुर की “The Independent” नामक यह समाचार एजेंसी इसी नाम के प्रख्यात ब्रिटिश एजेंसी से किसी भी अर्थ में संबंधित नहीं है।
हमने अपनी पड़ताल जारी रखते हुए अलग-अलग कीवर्ड्स के साथ गूगल सर्च किया। गूगल सर्च के दौरान हम कई आर्काइव दस्तावेजों से भी रूबरू हुए। पड़ताल के दौरान हमें दावे में दिए हुए अखबार के शीर्षक से हूबहू मिलता Economics Times का एक लेख प्राप्त हुआ। हालांकि यह लेख हमें Economics Times की वेबसाइट पर नहीं बल्कि Times Of India के ई-पेपर पोर्टल से मिला। हमें अख़बार के कंटेंट से हूबहू मिलता जुलता कंटेंट तो Economics Times के लेख में मिल गया लेकिन फॉर्मेटिंग के लिहाज से देखें तो अख़बार की कटिंग और Economics Times के लेख में काफी असमानता थी।
दावे में दिखाए गए अख़बार की खबर का वास्तविक स्रोत ना मिल पाने की वजह से हमने अपनी पड़ताल जारी रखी। काफी खोजबीन के बाद भी जब खबर का असली स्रोत नहीं मिला तो हमने किसी और सबूत की तलाश में फिर से Economics Times के लेख का रुख किया। इस बार हमने खबर को “टेक्स्ट व्यू” की बजाय “प्रिंट व्यू” में देखा तो हमें अख़बार में छपी खबर से हूबहू मिलती खबर दिखी।
हमें दावे के साथ दिखाए गए अख़बार की कटिंग से हूबहू मिलती जुलती खबर मिल चुकी थी। लिहाज़ा हमने यह जानने का प्रयास किया कि आखिर अख़बार में दी गई खबर किस बारे में है। हमें अपनी पड़ताल के दौरान पता चला कि 10 नवम्बर 2016 को Economics Times ने अपने लेख में एक सरकारी सूत्र के माध्यम से यह कहा था कि नोटबंदी से प्रधानमंत्री मोदी की छवि सिंगापुर के प्रथम प्रधानमंत्री ली कुआन यू की तरह हो गई है। दरअसल ली कुआन यू अपने 20 वर्ष के प्रधानमंत्री कार्यकाल में अनेकों आर्थिक सुधारों के लिए याद किए जाते हैं। प्रधानमंत्री मोदी द्वारा 8 नवम्बर को नोटबंदी के बाद उनके समर्थकों ने उन्हें तरह-तरह की संज्ञाएँ दी। इन्ही में से एक संज्ञा के आधार पर Economics Times ने एक लेख प्रकाशित किया और फिर उसी लेख के आधार पर सिंगापुर की समाचार एजेंसी ने एक लेख लिखा था। लेकिन Economics Times के लेख को ही सिंगापुर की समाचार एजेंसी का लेख बताकर वायरल किया जाने लगा।
हमारी पड़ताल में यह स्पष्ट हो गया कि दावे में दिखाई जा रही अख़बार की कटिंग सिंगापुर के किसी अख़बार की नहीं बल्कि Economics Times की है।
Tools Used:
Result: Misleading
JP Tripathi
July 6, 2019
Rangman Das
August 18, 2023
Arjun Deodia
February 21, 2022