Claim
बीजेपी आईटी प्रभारी अमित मालवीय ने एक वीडियो पोस्ट कर दावा किया है कि दिल्ली सीएम अरविन्द केजरीवाल के मिलने से इंकार करने पर उनकी पार्टी के ओखला विधायक ‘अमानतुल्लाह खान’ भड़क गए?
Verification
दिल्ली हिंसा के चलते बीजेपी आईटी प्रभारी ‘अमित मालवीय’ ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में आम आदमी पार्टी के ओखला से विधायक अमानतुल्लाह खान को एक सरकारी आवास के सामने कुछ लोगों के बीच खड़े होकर ऊंची आवाज में कहते सुना जा सकता है कि, “जब पूरी दिल्ली मर जाएगी तब मिलोगे ? कमिश्नर फोन नहीं उठा रहा, तुम मिलने के लिए तैयार नहीं ,सबको मरवा दो जो तुम्हे वोट न दे, क्या इसके लिए ही तुम्हे सीट पर बैठाया है ” अमित मालवीय ने यह वीडियो पोस्ट करते हुए सवाल किया है कि ओखला विधायक ने किसको सीट पर बैठाया है जिससे अब मिलने के लिए इंतज़ार करना पड़ रहा है और दिल्ली का मुख्यमंत्री कौन है?
वीडियो में देखा जा सकता है कि आम आदमी पार्टी के विधायक कुछ लोगों के साथ किसी से मिलने का इंतजार कर रहे हैं औऱ मुलाकात न होने पर भड़के हुए हैं। अमित मालवीय द्वारा पोस्ट किए गए इस वीडियो को अब तक सैकड़ों लोगों ने लाइक तथा रीट्वीट किया है। हमनें इस वीडियो को देखा और जानना चाहा कि क्या वाकई दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात न होने पर आप विधायक भड़क गए?
हमनें वीडियो को स्क्रीनशॉट्स की मदद से गूगल पर खोजा। इस दौरान हमें यूट्यूब पर Pazma Compitative Edge Delhi नामक चैनल द्वारा अपलोड किया गया एक वीडियो मिला। यह वीडियो 24 फरवरी को अपलोड किया गया था। यूट्यूब पर प्राप्त 2 मिनट 20 सैकेंड के इस वीडियो में अमानतुल्ला खान को 55 सैकेंड पर नारा लगाते हुए देखा जा सकता है, नारे को ध्यान से सुनने पर ‘अनिल बैजल मुर्दाबाद’ सुनाई देता है।
अनिल बैजल दिल्ली के उप राज्यपाल हैं ( जिन्होंने 31 दिसंबर 2016 को नजीब जंग के इस्तीफे के बाद पदभार संभाला था) जिनसे मिलने के लिए आम आदमी पार्टी के नेता दिल्ली के हालात पर चर्चा करने पहुंचे थे। लेकिन यह मुलाकात नहीं हो पाई थी। इस ख़बर को NDTV द्वारा प्रकाशित किया गया है। आपको बता दें उपराज्यपाल राष्ट्रपति द्वारा नियुक्त किये जाते हैं।
वीडियो को देखने पर पता चला कि वायरल क्लिप में अमानतुल्ला खान सीएम आवास पर नहीं बल्कि दिल्ली के उपराज्यपाल ‘अनिल बैजल’ के आवास के सामने नारे लगा रहें हैं।
Tools Used
- Google Search
- InVid
- Youtube Search
Result- Misleading
(किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in)