Claim-
Financialexpress की एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत के लिए ख़ुशख़बरी, क्योंकि अगले बजट के बाद वित्तमंत्री का कार्यभार संभालेंगे BRICS के प्रेसिडेंट और ICICI बैंक के पूर्व चेयरमैन ‘के.वी कामथ’ जो कि IIM अहमदाबाद के पूर्व छात्र भी रह चुके हैं।
.
Verification-
Whatsapp पर एक समाचार एजेंसी का स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है, जहां फाइनेंसियल एक्सप्रेस की रिपोर्ट का जिक्र करते हुए बताया जा रहा है कि पूर्व में आईसीआईसीआई बैंक के चेयरमैन और वर्तमान में BRICS के प्रेसिडेंट ‘के.वी कामथ’ अब भारत के नए वित्त मंत्री होंगे
स्क्रीनशॉट पढ़ने के बाद वायरल हुए दावे का सच पता लगाने के लिए हमने गूगल पर खंगालना आरम्भ किया। सबसे पहले ‘के.वी कामथ’ के बारे में खोजने पर पता चला कि वह IIM अहमदाबाद के पूर्व छात्र हैं जिन्होंने आईसीआईसीआई बैंक के प्रोजेक्ट फाइनेंस डेवलपमेंट से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद वह भारत की सबसे बड़ी आईटी सेक्टर की कंपनी Infosys के अध्यक्ष भी रहे, और उसके बाद आईसीआईसीआई बैंक के चेयरमैन होने के बाद वह वर्तमान में अब BRICS देशों की डेवलपमेंट बैंक के अध्यक्ष हैं।
इसके उपरान्त हमने फाइनेंसियल एक्सप्रेस की रिपोर्ट को भी खंगाला। जहां हमें
financial express पर के.वी कामथ से संबंधित लिखा गया
लेख भी प्राप्त हुआ। लेख को पढ़ने पर पता चला कि भारत की GDP गिरने के कारण पीएम मोदी इन दिनों कई लोगों से इसके समाधान के लिए चर्चा कर रहे है। इसी बीच उनका मिलना के.वी कामथ से भी हुआ जिसके बाद यह अफवाह भी वायरल हो गयी कि मोदी सरकार में अब वित्त मंत्री का पद के.वी कामथ संभालेंगे।
हो सकता है कि भविष्य में ‘के.वी कामथ’ का नाम देश के वित्त मंत्री की लिस्ट में शामिल हो लेकिन अभी तक इस बात की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गयी है कि भारत के अगले वित्त मंत्री के वी कामथ ही होंगे।
कई लेखों को पढ़ने के बाद यह साबित हो गया कि वायरल सन्देश भ्रामक है।
Tools used
Google Search
Result- False
(किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in या 9999499044 इस व्हाट्सएप नंबर पर मैसेज भेजे)