Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
हिंदी
Claim
चीनी सैनिकों ने लद्दाख में घुसपैठ कर चीनी ध्वज फहराए। पाक के समान सिर पर बैठने से पहले चीन को समय पर ही योग्य सबक सिखाना चाहिए।
Verification
सोशल मीडिया में दावा किया जा रहा है कि चीन के सैनिकों ने लद्दाख में घुसपैठ कर अपना ध्वज फहराया और इस बात की भारत को भनक तक नहीं लगी। सोशल मीडिया में वायरल हो रहे इस दावे की हमनें पड़ताल शुरू की तो इसी बात की पुष्टि करने वाला एक ट्वीट मिला।
चीनी सैनिकों ने लद्दाख में घुसपैठ कर चीनी ध्वज फहराए !
पाक के समान सिर पर बैठने से पहले चीन को समय पर ही योग्य सबक सिखाना चाहिए !
शत्रु के ध्वज फहराने का पता न रहनेवाला एकमात्र देश भारत !
— Ranjana Modi (@ranjana_jaihind) July 13, 2019
चीनी सैनिकों की घुसपैठ को लेकर गूगल पर कुछ की कीवर्ड्स की मदद से खोजने पर कई खबरें सामने आई जिसमें चीनी सैनिकों द्वारा घुसपैठ की बात कही गई थी।
इस मुद्दे पर दैनिक जागरण द्वारा 13 जुलाई को प्रकाशित एक खबर मिली जिसमें लिखा गया था कि चीन के सैनिकों ने डेढ़ किलोमीटर तक घुसपैठ की थी। वहीं 12 जनवरी को नवभारत टाइम्स में छपी खबर में बताया गया था कि चीनी सैनिकों ने 6 किलोमीटर तक घुसपैठ कर अपना ध्वज लहराया था।
खबर के मुताबिक चीन की सेना ने ऐसे समय पर घुसपैठ की, जब स्थानीय निवासी तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा का जन्मदिन मना रहे थे। खबर में आगे लिखा है कि – “डेमचोक की सरपंच ने चीन की सेना के घुसपैठ की पुष्टि की है। ये सैनिक सैन्य वाहनों में भरकर भारतीय सीमा में आए और चीनी झंडा लहराया। डेमचोक की सरपंच उरगेन चोदोन ने बताया कि चीन के सैनिक भारतीय सीमा में आए। उन्होंने बताया कि चीनी सैनिकों के डेमचोक में आने का मकसद कुछ और नजर आ रहा है। “
हालांकि भारतीय सेना के वरिष्ठ अधिकारियों ने चीन द्वारा लद्दाख में घुसपैठ वाले दावे को सिरे से खारिज किया है। अधिकारियों के मुताबिक चीन के सैनिकों ने सिंधु नदी के उस पार से बैनर लहराए थे, वह इलाका चीन का ही है। इस बारे में एएनआई का ट्वीट भी देखा जा सकता है
Army Sources on reports of Chinese Army infiltrating into Ladakh area in India: Chinese Army didn’t infiltrate. Their personnel wearing civilian clothes came in a civilian vehicle & stationed themselves on their side of Line of Actual Control in Demchok area.
— ANI (@ANI) July 12, 2019
वहीं नवभारत टाइम्स में 13 जुलाई को प्रकाशित खबर के मुताबिक आर्मी चीफ बिपिन रावत ने चीन द्वारा घुसपैठ की किसी भी खबर को नकार दिया है।
आर्मी चीफ बिपिन रावत द्वारा सार्वजनिक रूप से आये बयान के बाद यह साफ हो गया कि चीन ने भारत की सीमा में घुसपैठ नहीं की थी।
Tools Used
Result:
False
JP Tripathi
July 6, 2019
Rangman Das
August 18, 2023
Arjun Deodia
February 21, 2022