Claim–
करीमपुर उप चुनाव के लिए #TMC हर तरह के हथकंडे अपना रही है। पार्टी की सांसद महुआ मोइत्रा के साथ थानापारा की थाना प्रभारी सुमित कुमार घोष नियमित रूप से चुनाव प्रचार करते नजर आ रहे है। ऐसा लग रहा है कि #WestBengal पुलिस #TMC में शामिल हो गई है।
Verification-
भाजपा राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने सोशल मीडिया पर बंगाल की कृष्णा नगर सांसद महुआ मोइत्रा की तस्वीर शेयर की है जहां तस्वीर में महुआ एक महिला से हाँथ मिलाती नज़र आ रही हैं। पीछे काली कमीज में एक युवक दिख रहा है। दावा किया गया है कि काली कमीज वाला युवक थानापारा का प्रभारी सुमित कुमार घोष है, जो करीमपुर के उपचुनाव के लिए महुआ मोइत्रा के साथ चुनाव प्रचार कर रहे हैं।
वायरल दावे का सच जानने के लिए हमने सबसे पहले करीमपुर के उप चुनाव की तिथि जानने के लिए गूगल पर खोजा।
इस दौरान बंगाली भाषा में प्राप्त एक
लेख से पता चला कि उप चुनाव 25 नवंबर को होगा । इसके उपरान्त हमने ट्विटर पर महुआ मोइत्रा का एक ट्वीट प्राप्त हुआ। ट्वीट में महुआ ने निर्वाचन आयोग को चिट्ठी लिख कर फेक समाचार के खतरों से बचने के लिए नए नियम लागू करने की बात कही है। साथ ही कैलाश विजयवर्गीय के खिलाफ शिकायत भी दर्ज की है।
इसके बाद खबर को बारीकी से खोजने पर वायरल हो रही तस्वीर महुआ मोइत्रा के फेसबुक प्रोफाइल से प्राप्त हो गई।
जहाँ वायरल तस्वीर को महुआ मोइत्रा ने अपने फेसबुक पर 18 अगस्त 2019 को अपलोड की थी। इसके बाद सूत्रों से पता चला कि महुआ मोइत्रा रोगी कल्याण समिति की अध्यक्ष हैं जिसके कारण नटीडंगा ब्लॉक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में हुई डॉक्टरों की सभा में उनका जाना हुआ था। वहां उन्हें किसी व्यक्ति ने मीठा खाने के लिए अपने घर पर निमंत्रण दिया था और उसी दौरान यह तस्वीर ली गयी थी।
newsschecker.in टीम की पड़ताल में वायरल तस्वीर पुरानी साबित हुई जिसे आजकल शेयर कर भ्रामक दावा किया जा रहा है।
Tools Used
- Google Search
- Google translator
Result- Misleading