Claim-
ये कौन सा धर्म है भाया जिसने एक मासूम बच्चे की बलि चढ़ा दी और सारे लोग ख़ुशियाँ मना रहे हैं।
Verication –
newschecker.in टीम को एक वीडियो शेयर कर उसकी प्रमाणिकता जाँचने का निवेदन किया गया। वीडियो में एक छोटे बच्चे की गर्दन काटकर उसका सिर एक थाली में रखकर वहाँ के स्थानीय लोग जुलूस निकाल जश्न मना रहे हैं। वीडियो की पड़ताल में हमने सबसे पहले घटना का स्थान जानने का प्रयास किया। इसके लिए वीडियो पोस्ट करने वाले फेसबुक यूज़र के पोस्ट को खंगाला।
खोज के दौरान वीडियो के नीचे कमेंट्स को खंगालने पर पता चला कि घटना राजस्थान के भीलवाड़ा क्षेत्र की है।
हमने वीडियो की खोज के लिए राजस्थान के भालीवाड़ा से संबंधित खबरों को खंगालना आरम्भ किया। खोज के दौरान घटना से संबंधित दैनिक जागरण की वेबसाइट पर प्रकाशित एक
लेख प्राप्त हुआ।
लेख के मुताबिक घटना राजस्थान के भीलवाड़ा स्थित गंगापुर थाना क्षेत्र की है जहां स्थानीय लोग प्रतिवर्ष दशहरा वाले दिन एक परंपरा को मनोरंजन के तौर पर मानते हैं। मनोरंजन में जादुई टोटके का नाटकीय प्रदर्शन किया जाता है। हमने मामले की पूरी जाँच हेतु पुलिस का भी पक्ष जानना चाहा। इस दौरान हमें ट्विटर पर एक पोस्ट में वायरल वीडियो से संबंधित राजस्थान पुलिस की प्रतिक्रिया नजर आयी।
ट्वीट में पुलिस ने बताया है कि बच्चे की बलि देने वाला वीडियो एक मनोरंजन वाले कार्यक्रम का है, जिसे भ्रामक दावे के साथ सोशल मीडिया में वायरल किया जा रहा है। इसके बाद हमें यूट्यूब पर zee.TV का एक वीडियो प्राप्त हुआ। प्राप्त वीडियो में भीलवाड़ा पुलिस को वायरल घटना वाले वीडियो पर सफाई देते हुए देखा जा सकता है।
Tools Used
- Google Search
- Youtube Search
- Twitter Search
Result– Misleading
पाठकों के लिए विशेष-
यदि आपको हमारे लेख में कोई त्रुटि नज़र आती है या फिर किसी खबर या दावे को लेकर भ्रमित हैं तब हमें checkthis@newschecker.in पर मेल कर मामले की सटीक और सही जानकारी प्राप्त कर सकते हैं