Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
हिंदी
Claim:
तेलंगाना रेप मामले के चारों आरोपी मुस्लिम हैं। मुसलमानों को बचाने और हिंदू को नीचा दिखाने के लिए जानबूझकर तीन आरोपियों के हिंदू नाम को गढ़कर प्रचार किया जा रहा है।
Verification:
हैदराबाद से आई एक खौफनाक खबर ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है। एक महिला वेटरनरी डॉक्टर के साथ गैंगरेप कर जिंदा जला देने वाली दरिंदगी हुई थी। स्कूटी में पंक्चर होने की वजह से वह इन दरिंदों के बीच में फंस गईं थी। इस घटना के बाद से सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर हो रही है। दावा किया जा रहा है कि इस केस के चारों आरोपी मुस्लिम हैं और हिंदू धर्म को नीचा दिखाने के लिए जान-बूझकर तीनों आरोपियों के नाम बदलकर हिंदू बताए जा रहे हैं।
कुछ अलग-अलग कीवर्ड्स की मदद से हमने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे दावे को खंगाला। पड़ताल के दौरान हमें TV9 भारतवर्ष और India Today का लेख मिला। लेख पढ़ने के बाद हमने जाना कि सोशल मीडिया पर किया जा रहा दावा गलत है। चारों आरोपियों का नाम मोहम्मद आरिफ, जोलू शिवा, जोलू नवीन और चिंताकुंता केशावुलु है।
YouTube खंगालने पर हमें आज तक का एक वीडियो मिला। आज तक के इस वीडियो में गैंग रेप और मर्डर के चारों आरोपियों के बारे में नाम सहित पूरी जानकारी दी गई है।
इस पूरे मामले पर साइबराबाद पुलिस ने एक ट्वीट के माध्यम से स्थिति साफ़ कर दी है।
It is false information. All the accused not belongs to one religion. One is Muslim and remaining 3 are Hindus. It is a heinous crime and we are working hard to ensure capital punishment to all the accused. Please don’t give religious colour to the crime. 1/2
— Cyberabad Police (@cyberabadpolice) December 5, 2019
हमारी पड़ताल में हमने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे दावे को गलत पाया है।
Tools Used:
Result: False
(किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in)
JP Tripathi
July 6, 2019
Rangman Das
August 18, 2023
Arjun Deodia
February 21, 2022