Claim:
इस पीड़ित बच्ची का जबरन धर्म परिवर्तन हुआ है तथा इसे मांस खिलाया गया है। मेरी मित्रता सूची मे उपस्थित सभी मित्रों से करबद्ध निवेदन है कि इस वीडियो को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।
मेरी मित्रता सूची मे उपस्थित सभी मित्रों से कर बद्ध निवेदन है कि इस वीडियो को ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुँचाए और ज्यादा से ज्यादा लड़कियो के मोबाइल पर पहुँचना चाहिए pic.twitter.com/tCW6qEYGHP
— ѕαffяσи ℓισи (@ethan_mi7) September 25, 2019
Verification:
वायरल हो रहे इस पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि एक लड़की का जबरन रेप और धर्म परिवर्तन हुआ है। मालूम हो कि ѕαffяσи ℓισи नामक एक ट्विटर यूजर ने यह दावा शेयर किया है जिसे अबतक 800 से अधिक बार रिट्वीट तथा 600 से अधिक बार लाइक किया जा चुका है। चूंकि वीडियो में किया जा रहा दावा काफी गंभीर है इसलिए हमने इस मामले की तह तक जाने के लिए अपनी पड़ताल शुरू की।
अपने पड़ताल के पहले चरण में जब वीडियो के कीफ्रेम्स निकाल कर उनको गूगल पर सर्च किया तो हमें यह पता चला कि किया गया दावा पिछले एक साल से सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म्स पर वायरल हो रहा है।
अब हमने एक टूल की सहायता से वीडियो के कीफ्रेम्स को क्रॉप करके गूगल सर्च किया जिसके बाद हमें वायरल दावे में मौजूद वीडियो मिल गया।
बताते चलें कि यह वीडियो 25 जून साल 2018 को यूट्यूब पर अपलोड किया गया है। जिससे यह साफ़ जाहिर होता है कि यह घटना हाल फ़िलहाल की नहीं हो सकती। चूंकि यह वीडियो किसी भरोसेमंद स्रोत द्वारा नहीं डाला गया था इसलिए हमने इसके बारे में और अधिक जानकारी पाने के लिए अपनी पड़ताल जारी रखी।
पड़ताल के अगले चरण में हमने जब “बरेली में लड़की को गाय का मांस खिला कराया धर्म परिवर्तन” कीवर्ड की सहायता से गूगल सर्च किया तो हमें 25 जून, 2018 को ही ABP News में प्रकाशित एक लेख मिला जिसमे घटना की पूरी जानकारी दी गई है।
इस लेख के मुताबिक यूपी के बरेली में एक लड़के ने अपने माथे पर तिलक और हाथ में कलावा बांध कर हिन्दू बनने का ढोंग रचाते हुए शादी का झांसा देकर लड़की के साथ रेप किया। और फिर शादी से इंकार कर दिया। लड़की का आरोप है कि लड़के ने उससे धर्म बदलने और प्रतिबंधित मांस खाने को कहा। लड़की ने इस बाबत बरेली के डीआईजी से भी शिकायत की थी।
हमारी पड़ताल में यह सिद्ध होता है कि वायरल दावा सत्य है किन्तु पुराना है। सोशल मीडिया में इस सतरह के दावे सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के उद्देश्य से अक्सर शेयर किये जाते हैं।
Tools Used:
- Twitter Advanced Search
- Google Search
- InVid
- Awesome Screenshot
- Reverse Image Search
Result: Misleading/Old News