Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
हिंदी
Claim:
CAB और NRC की बर्बादी। डिप्टी सीएम के घर को जला दिया गया है और असम से लेकर पश्चिम बंगाल तक प्रदर्शन चल रहा है। #AssamRejectsCAB #IndiaAgainstCAB
Verification:
नागरिकता संशोधन अधिनियम बिल (CAB) पास होने के बाद से दिल्ली, असम, पश्चिम बंगाल और अलीगढ़ में लगातार लोग इस बिल का विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इन राज्यों में बेहद तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है। इसके साथ ही विश्नविद्यालय परिसरों से भी विरोध की आवाज़े आई हैं।
राज्यों में पिछले चार दिनों से इंटरनेट सेवाएं भी बंद हैं। इस सबके बाद से सोशल मीडिया पर इससे विरोध से सम्बंधित कई तस्वीरें और वीडियो साझा हो रही है। फेसबुक पर हमें एक वीडियो मिली है और वायरल वीडियो में एक मुस्लिम शख्स को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि “अरुणाचल प्रदेश मे डिप्टी सीएम का घर जला दिया गया है और सीएम के घर का घेराव कर खतरनाक प्रदर्शन कर रहे हैं। असम में आग लग रही है और बंगाल में फैल रही है। मोदी-अमित शाह ने हिंदू मुस्लिम को लड़वाया था और अब हिंदू-हिंदू लड़ा दिए हैं। ये है CAB और NRC बिल की शुरुआत देखो और अब आगे-आगे देखो क्या होगा”।
कुछ टूल्स और कीवर्ड्स की मदद से हमने फेसबुक पर वायरल हो रही वीडियो को खंगाला। पड़ताल के दौरान हमें Economic Times और Indian Express का लेख मिला। लेख पढ़ने के बाद पता चला कि फेसबुक पर वायरल हो रही वीडियो 24 फरवरी, 2019 की है। दरअसल यह वीडियो उस दौरान की है जब अरूणाचल प्रदेश में स्थायी निवास प्रमाण पत्र (Permanent Residence Certificate Row) का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों ने उप मुख्यमंत्री चौना मेन के घर को फूंक दिया था। ऐसा करने का कारण केवल यह था कि पुलिस की गोलाबारी में एक शख्स की मौत हो गई थी, जिसके चलते लोगों में राज्य सरकार के खिलाफ गुस्सा और अशांति थी।
देखा जा सकता है कि ANI ने भी अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से वायरल वीडियो को शेयर किया था।
#WATCH Permanent residence certificate row: Violence broke out in Itanagar during protests against state’s decision to grant permanent resident certificates to non-#ArunachalPradesh Scheduled Tribes of Namsai & Chanaglang; Deputy CM Chowna Mein’s private house also vandalised. pic.twitter.com/FrcmqWbL8c
— ANI (@ANI) February 24, 2019
YouTube खंगालने पर हमें NDTV का एक वीडियो मिला। खोज के दौरान हमने पाया कि अरुणाचल प्रदेश के डिप्टी सीएम का आवास CAG और NRC के विरोध में नहीं जलाया गया था बल्कि स्थायी निवास प्रमाण पत्र (Permanent Residence Certificate Row) के दौरान हुआ था।
हमारी पड़ताल में हमने फेसबुक पर वायरल हो रही वीडियो का वर्तमान समय में हो रहे प्रदर्शन से कोई ताल्लुक नहीं है।
Tools Used:
Result: Misleading
(किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in)
JP Tripathi
July 6, 2019
Rangman Das
August 18, 2023
Arjun Deodia
February 21, 2022