शनिवार, अप्रैल 20, 2024
शनिवार, अप्रैल 20, 2024

होमहिंदीकेंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने देवी दुर्गा को लेकर नहीं कहे आपत्तिजनक...

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने देवी दुर्गा को लेकर नहीं कहे आपत्तिजनक शब्द, वायरल हुई 3 साल पुरानी एडिटेड क्लिप

Claim:

संसद में स्मृति ईरानी ने दुर्गा पूजा को सबसे ज्यादा विवादास्पद और नस्लवादी त्यौहार बताया है।

Verification:

ट्विटर पर काकावाणी नामक यूज़र ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की एक वीडियो को साझा किया है। दावा किया जा रहा है कि ईरानी ने मां दुर्गा के लिए आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया है। वायरल वीडियो एक टीवी न्यूज़ चैनल का है, जिसमें स्मृति ईरानी संसद में अंग्रेजी में बोलती हुई नज़र आ रही हैं। स्मृति ईरानी के वायरल वीडियो को फेसबुक और ट्विटर पर साझा किया जा रहा है। 

पड़ताल के दौरान हमने गूगल पर अलग-अलग कीवर्डस की मदद से वायरल वीडियो को खंगाला तो पता चला कि यह वीडियो साल 2016 का है।

लेकिन सोशल मीडिया पर स्मृति ईरानी के 3 साल पुराने वीडियो के साथ छेड़छाड़ कर शेयर किया जा रहा है। 

दरअसल स्मृति ईरानी ने 24 फरवरी 2016 को संसद में रोहित वेमुला और जेएनयू से जुड़े मद्दों पर अपने जवाब में JNU के कुछ छात्रों का एक बयान पढ़कर सुनाया था। जिसमें उन्होंने वायरल हो रहे शब्द नहीं कहे थे। सोशल मीडिया पर स्मृति ईरानी के 2016 के वीडियो के साथ छेड़छाड़ की गई है। लोगों को भ्रमित करने के लिए ऐसे दावे किए जा रहे हैं।

Tools Used:

  • Google Keywords Search
  • YouTube

Result: False 

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular