शुक्रवार, अप्रैल 19, 2024
शुक्रवार, अप्रैल 19, 2024

होमहिंदीमुग़ल बादशाह शाहजहां द्वारा ताजमहल के निर्माण को लेकर वायरल हो रहा...

मुग़ल बादशाह शाहजहां द्वारा ताजमहल के निर्माण को लेकर वायरल हो रहा भ्रामक दावा

Claim:

कहते है इतिहास वही लिखता है,जिसका शासन हो,और भारत तो 1000 साल गुलाम रहा। दिल्ली लालकिला किसने बनवाया था पूछने पर लोग कहेंगे शाहजहां 1628 में शाहजहां शाषक बना और 1628 में ही लालकिले मे पार्शियन राजदूत का स्वागत कर रहा है। अगर लालकिला 1639 में बना तो शाहजहां 28 में वहा क्या कर रहा है?

Verification:

ट्विटर पर एक दावा किया जा रहा है कि भारत तो 1000 साल गुलाम रहा। दिल्ली का लालकिला किसने बनवाया था पूछने पर लोग कहेंगे शाहजहां। 1628 में शाहजहां शासक बना और 1628 में ही लालकिले में पार्शियन राजदूत का स्वागत कर रहा है अगर लालकिला 1639 में बना तो शाहजहां 28 में वहां क्या कर रहा है? इस ट्वीट को अब तक 123 लोगों द्ववारा शेयर किया जा चुका है और 292 बार लाइक भी किया गया है। 

कुछ अलग-अलग कीवर्डस की मदद से हमने वायरल दावे को खंगाला जहां हमें इससे संबंधित YouTube पर कुछ वीडियो मिली

Doordarshan और RStv के वीडियो को देखने के बाद हमने जाना कि लाल किले की नीव 1639 में रखी गई थी और इसके 9 साल बाद लाल किले का निर्माण हो गया था। 

हमारी पड़ताल में हमने ट्विटर पर किए जा रहे दावे को गलत पाया है। पड़ताल के दौरान हमने जाना कि शाहजहां ने लाल किले की नींव 1639 में रखी थी जिसको तैयार होने में 9 साल लग गए थे। 

Tools Used:

  • Google Keywords Search
  • Google Reverse Image Search

Result: False

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular