बुधवार, अप्रैल 24, 2024
बुधवार, अप्रैल 24, 2024

होमहिंदीरिक्शा चालक की IAS टॉपर पुत्री ने पिता को रिक्शे में बिठाकर...

रिक्शा चालक की IAS टॉपर पुत्री ने पिता को रिक्शे में बिठाकर घुमाया कोलकाता शहर? जानिए क्या है सच

Claim:

इस महीने की बेस्ट पिक। ये कलकत्ता में रिक्शा खींचने वाले हैं, रिक्शा में जो व्यक्ति बैठा है और जो रिक्शा खींच रही है, वो उसकी बेटी है। जिसने अपने बाप की कमाई से पढ़ाई करके IAS Topper बनी है। उस बेटी ने अपनी सफलता पर पिता को रिक्शा में बैठाकर कलकत्ता शहर घुमाया। 

Verification:

हमारे पाठक ने हमें व्हाट्सएप्प पर एक वायरल तस्वीर भेजकर इसका सच बताने का निवेदन किया है। वायरल तस्वीर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तेजी से शेयर की जा रही है। तस्वीर के साथ दावा किया गया है कि यह इस महीने की बैस्ट पिक है। यह कलकत्ता में रिक्शा खींचने वाले उस पिता की बेटी है जो आईएएस बनने के बाद अपने पिता को रिक्शे से पूरा शहर घुमा रही है। रिक्शा खींचने वाली बेटी ने आईएएस परीक्षा में टॉप किया है।

देखा जा सकता है कि फेसबुक और ट्विटर पर कई यूजर्स द्वारा वायरल तस्वीर को साझा किया गया। 

कुछ टूल्स और कीवर्ड्स की मदद से हमने वायरल तस्वीर को खंगाला। देखा जा सकता है कि पड़ताल के दौरान हमें वायरल तस्वीर से संबंधित कई परिणाम मिले। जहां हमने जाना कि वायरल हो रही तस्वीर 1 साल पुरानी है। रिक्शा चला रही लड़की की तस्वीर अप्रैल 2018 और उसी साल अक्टूबर महीने में भी शेयर की गई थी। 

टूल्स की मदद से हम वायरल तस्वीर की तह तक गए। इंस्टाग्राम खंगालने के दौरान हमें Wildcraft.in की एक पोस्ट मिली। पोस्ट के साथ एक कैप्शन लिखा हुआ है कि हमारी Wild Craft Wilding  Shramona कलकत्ता की गलियों में घूम रही हैं। 

When you’re #ReadyForAnything, you tend to carry others along the path of exciting discoveries. Our #WildcraftWildling Shramona, clad in @wildcraftin printed black t-shirt and grey pants, is strutting the streets of Kolkata in the most unique ways imaginable. That’s how you #GoStreet. . . . #urbanwilderness #exploretocreate #roads #paths #cart #build #building #pull #gears #Wildcraft . Picture credit @mishti.and.meat

2,500 Likes, 13 Comments – Wildcraft (@wildcraftin) on Instagram: “When you’re #ReadyForAnything, you tend to carry others along the path of exciting discoveries. Our…”

इस पोस्ट को देखने के बाद हमें वायरल तस्वीर में नज़र आ रही लड़की का नाम Shramona Poddar है जो कि Travel Blogger हैं। 

Shramona Poddar का इंस्टाग्राम अकाउंट खंगालने पर हमें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर मिली। पड़ताल में हमने पाया कि यह तस्वीर 25 अप्रैल साल 2018 की है। तस्वीर को Shramona ने अपने अकाउंट से शेयर किया था जिसके साथ उन्होंने एक बहुत बड़ा कैप्शन भी लिखा था। साथ ही उन्होंने इस पोस्ट के साथ यह भी बताया है कि उनकी इस तस्वीर को उनके दोस्त Bhaskar ने खींचा है। 

Repost from @wildcraftin So here goes the story behind this. Since childhood, whenever I used to visit the north and central part of Calcutta essentially, I would feel sympathetic everytime I would spot a hand pulled rickshaw, thereby choosing not to use them. Until recently when my sympathy coincided with the realization that we’re helping to earn their bread and butter only when we’re taking a ride. So last time I was in Calcutta, the #wildcraftwildling in me decided to pull a handpull rickshaw instead, to see how difficult and strenuous it really is. I asked the rickshaw uncle to have a seat while I pulled him around on the streets of Shobhabazar, tickling the bell at intervals while the whole street stood and watched in awe. I realized though there’s a lot of mechanism involved, it wasn’t a piece of cake at all. All my years of inquistiveness transpired to salutation for the extreme precision and relentless efforts that go in during each trip made. Yet each day they wake up with the same enthusiasm to battle the odds. This spirit is what inspires me to be #ReadyforAnything. #GoStreet #kolkata #calcutta #calcuttacacaphony #travel #handpullrickshaw #wildcraft #adventure #kolkatatourism #MishtiAndMeatftWildcraft Photo by @bhaskar_0007

15.8k Likes, 340 Comments – Shramona Poddar (@mishti.and.meat) on Instagram: “Repost from @wildcraftin So here goes the story behind this. Since childhood, whenever I used to…”

Attached this Link 

So here goes the story behind this.

Since childhood, whenever I used to visit the north and central part of Calcutta essentially, I would feel sympathetic everytime I would spot a hand pulled rickshaw, thereby choosing not to use them. Until recently when my sympathy coincided with the realization that we’re helping to earn their bread and butter only when we’re taking a ride.

So last time I was in Calcutta, the #wildcraftwildling in me decided to pull a handpull rickshaw instead, to see how difficult and strenuous it really is. I asked the rickshaw uncle to have a seat while I pulled him around on the streets of Shobhabazar, tickling the bell at intervals while the whole street stood and watched in awe.

I realized though there’s a lot of mechanism involved, it wasn’t a piece of cake at all. All my years of inquistiveness transpired to salutation for the extreme precision and relentless efforts that go in during each trip made. Yet each day they wake up with the same enthusiasm to battle the odds. This spirit is what inspires me to be #ReadyforAnything.

#GoStreet #kolkata #calcutta #calcuttacacaphony #travel #handpullrickshaw #wildcraft #adventure #kolkatatourism #MishtiAndMeatftWildcraft

Photo by @bhaskar_0007

Shramona Poddar का फेसबुक अकाउंट खंगालने पर हमें उनकी एक पोस्ट मिली। जो कि अक्टूबर 5, 2018 को शेयर की गई थी। जिसमें उन्होंने वायरल तस्वीर के बारे में बताया और कहा कि यह मेरी भावनाएं थी जो कि मैने इस तस्वीर को पोस्ट किया और मुझे बहुत सारे फोन कॉल, ई-मेल, मैसेज आ रहे हैं। मैं कोई IAS Topper नहीं हूं। अपनी फेसबुक पोस्ट में उन्होंने अपने अकाउंट द्वारा शेयर की गई पोस्ट का लिंक भी शेयर किया है। 

Shramona Poddar द्वारा शेयर की गई फेसबुक पोस्ट को देखा जा सकता है। 

Shramona Poddar

So, things have been a little crazy since morning. I came back from an event in Goa to learn that a photograph of mine was misrepresented and doing the rounds in social media. Although I tried…

हमारी पड़ताल में हमने वायरल तस्वीर को 25 अप्रैल, 2018 का पाया है। वायरल तस्वीर में नज़र आ रही लड़की कोई IAS Topper नहीं है, रिक्शे पर बैठा बुजुर्ग आदमी इस लड़की के पिता नही हैं। लोगों को भ्रमित करने के लिए सोशल मीडिया पर यह दावा किया जा रहा है।  

Tools Used:

Google Keywords Search 

Reverse Image Search 

Instagram Search 

Facebook Search

Result: Fake

(किसी संदिग्ध ख़बर की पड़तालसंशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in)

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular