शुक्रवार, मार्च 29, 2024
शुक्रवार, मार्च 29, 2024

होमहिंदीकेरल में CAA-NRC के खिलाफ प्रदर्शन कर रही छात्राओं की वीडियो क्लिप...

केरल में CAA-NRC के खिलाफ प्रदर्शन कर रही छात्राओं की वीडियो क्लिप साम्प्रदायिक एंगल देकर की गई शेयर

Claim

इस्लामिक कट्टरपंथियों के तत्वावधान में बच्चों को हिन्दुओं से लड़ने के लिऐ ये सिखाया जा रहा हैं! गृहयुद्ध की साजिश रची जा रही है। क्या आप और आपके बच्चे तैयार हैं गृह युद्ध के लिये

Verification:

नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और राष्ट्रीय नागरिक पंजी(एनआरसी) पर लोगों को एकमत करने के लिए केंद्र सरकार, संघ और बीजेपी लगातार प्रयास कर रही है। वहीं दूसरी तरफ सीएए के खिलाफ नारेबाज़ी और लोगों का विरोध प्रदर्शन भी जारी है। जबकि इस विरोध प्रदर्शन में उत्तर प्रदेश सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ।  

ट्विटर पर पुष्पेंद्र कुल्श्रेष्ठ नाम के यूज़र ने एक वीडियो शेयर किया है। वायरल वीडियो में कई संख्या में छात्राएं एकजुट होकर नारे लगा रहीं हैं। वायरल वीडियो में छात्राओं को हम लेकर रहेंगे आज़ादी का नारा लगाते हुए सुना जा सकता है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि इस्लामिक कट्टरपंथियों के तत्वावधान में बच्चों को हिन्दुओं से लड़ने के लिऐ ये सिखाया जा रहा हैं! गृहयुद्ध की साजिश रची जा रही है। 

ट्विटर पर पुष्पेंद्र के ट्वीट को 1800 यूजर्स द्वारा शेयर किया गया है और 2600 लोगों ने वायरल वीडियो को लाइक भी किया है।  

देखा जा सकता है कि आज़ादी के नारे लगा रहीं छात्राओं के वीडियो को फेसबुक और ट्विटर पर कई यूजर्स द्वारा शेयर किया जा रहा है। 

इस्लामिक कट्टरपंथियों के तत्वावधान में… – Shubham Singh Rajpoot

इस्लामिक कट्टरपंथियों के तत्वावधान में बच्चों को ये सिखाया जा रहा हैं हिन्दुओं से लड़ने के लिऐ ! गृहयुद्ध की साजिश रची जा रही है। क्या आप और आपके बच्चे…

AAPKA BHAAI ️⛳ ️ on Twitter

इस्लामिक कट्टरपंथियों के तत्वावधान में बच्चों को ये सिखाया जा रहा हैं हिन्दुओं से लड़ने के लिऐ ! गृहयुद्ध की साजिश रची जा रही है। क्या आप और आपके बच्चे तैयार हैं गृह युद्ध के लिये ? https://t.co/ph3Qp6Gh8I

आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले भी ट्विटर और फेसबुक पर वायरल वीडियो को कई यूजर्स द्वारा शेयर किया गया था। उन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के साथ दावा किया जा रहा था कि ‘उफ्फ लड़कियों… तुम किस मिट्टी की बनी हो… आपने नागरिकता कानून के समर्थन में ऐसा कोई सैलाब देखा हो तो ज़रूर शेयर करें। लड़कियों का ऐसा अनुशासन, ऐसी सुर-ताल, ऐसा धज… 

Protest_

उफ्फ लड़कियों.. तुम किस मिट्टी की बनी हो.. आपने नागरिकता कानून के समर्थन में ऐसा कोई सैलाब देखा हो तो ज़रूर शेयर करें। लड़कियों का ऐसा अनुशासन, ऐसी…

Navin Kumar on Twitter

उफ्फ लड़कियों.. तुम किस मिट्टी की बनी हो.. आपने नागरिकता कानून के समर्थन में ऐसा कोई सैलाब देखा हो तो ज़रूर शेयर करें। लड़कियों का ऐसा अनुशासन, ऐसी सुर-ताल , ऐसी धज.. https://t.co/Elo3StNpoc

कुछ कीवर्ड्स की मदद से हमने सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो को YouTube पर खंगाला। पड़ताल के दौरान हमें YouTube पर वायरल वीडियो मिली।

Hyderabad News Urdu नामक चैनल पर वायरल वीडियो 3 जनवरी, 2020 को अपलोड किया गया था। वीडियो देखने के बाद हमने जाना कि सोशल मीडिया पर अलग-अलग दावे के साथ वायरल हो रही वीडियो केरल के थ्रिसुर की है। पड़ताल में हमने जाना कि वीडियो में नज़र आ रहीं स्कूल की छात्राएं CAA के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहीं हैं। सभी छात्राएं स्कूल के ग्राउंड में एकजुट होकर आज़ादी के नारे लगा रहीं हैं और संविधान को पढ़ रही हैं। वायरल वीडियो में नज़र आ रही छात्राएं अंसर स्कूल, थ्रिसुर, केरल (Ansar School, Thrissur, kerela) की हैं।

हमारी पड़ताल में हमने सोशल मीडिया पर वायरल हो रही छात्राओं की वीडियो को अंसर स्कूल, थ्रिसुर, केरल (Ansar School, Thrissur, kerela) का पाया है। वीडियो में नज़र आ रही स्कूल की छात्राएं नागन रिकता संशोधन कानून का विरोध कर रही हैं। जबकि लोगों को भ्रमित करने के लिए फेसबुक और ट्विटर पर वायरल वीडियो को साम्प्रदायिक एंगल देकर शेयर किया जा रहा है। 

Tools Used:

INVID

YouTube Search 

Result: Misleading 

(किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in)

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular