गुजरात चुनाव के मद्देनजर सोशल मीडिया पर पीएम नरेंद्र मोदी का एक वीडियो वायरल है। वीडियो में पीएम मोदी हाथ हिलाकर जनता का अभिवादन स्वीकार करते नज़र आ रहे हैं। वीडियो के जरिये दावा किया जा रहा है कि गुजरात में पीएम मोदी के रोड शो में केजरीवाल के समर्थन में नारे लगाए गए।

गुजरात में बीते एक दिसंबर को विधानसभा के लिए पहले चरण का मतदान संपन्न हुआ है। आगामी पांच दिसंबर को दूसरे चरण के लिए वोट डाले जाएंगे। बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी समेत कई राजनीतिक पार्टियां सड़क से लेकर सोशल मीडिया तक, जनता को लुभाने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही हैं। इसी बीच एक क्लिप शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि गुजरात में पीएम मोदी के रोड शो में केजरीवाल के समर्थन में नारे लगे।
Fact Check/Verification
दावे की सत्यता जानने के लिए हमने वायरल वीडियो को Invid टूल की मदद से कुछ कीफ्रेम में बदला। एक कीफ्रेम को गूगल रिवर्स की मदद से सर्च किया। हमें NDTV की वेबसाइट पर 27 नवंबर 2022 को प्रकाशित एक वीडियो रिपोर्ट प्राप्त हुआ। इसमें वायरल वीडियो का अंश देखा जा सकता है। इस वीडियो में कहीं भी केजरीवाल के समर्थन में नारे नहीं लग रहे हैं। बतौर रिपोर्ट, गुजरात विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सूरत में पीएम नरेंद्र मोदी ने एक रैली की थी।

इसकी सहायता लेते हुए हमने कुछ कीवर्ड्स की मदद से ट्विटर पर सर्च किया। हमें गुजराती मीडिया वेबसाइट DeshGujarat के ट्विटर हैंडल द्वारा 27 नवंबर 2022 को किया गया एक ट्वीट मिला। पोस्ट में बताया गया है कि यह वीडियो पीएम मोदी द्वारा गुजरात में किए गए रोड शो का है। ट्वीट में मौजूद वीडियो, वायरल वीडियो से हूबहू मिलता है। लेकिन DeshGujarat द्वारा ट्वीट किए गए वीडियो में कहीं भी केजरीवाल के समर्थन में नारे नहीं सुनाई दे रहे हैं।
पड़ताल के दौरान हमने पीएम नरेंद्र मोदी के आधिकारिक यूट्यूब अकाउंट को खंगाला। यहां हमें पीएम नरेंद्र मोदी के सूरत में हुए रोड शो का लंबा वीडियो मिला। इस वीडियो को ध्यान से सुनने पर कहीं भी अरविंद केजरीवाल के पक्ष में कोई नारा नहीं सुनाई दिया। वीडियो में मोदी के पक्ष में नारे सुने जा सकते हैं।
यह भी पढ़ें: गुजरात में ‘आप’ के सीएम उम्मीदवार इसुदान गढ़वी को लेकर सोशल मीडिया पर वायरल हुआ भ्रामक दावा
Newschecker को अपनी पड़ताल में वायरल वीडियो में इस्तेमाल किए गए ऑडियो का ओरिजनल सोर्स नहीं मिला। हालांकि, ये स्पष्ट है कि वीडियो के ऑडियो से छेड़छाड़ किया गया है।
Conclusion
इस तरह हमारी पड़ताल में स्पष्ट है कि पीएम मोदी की सूरत रैली में केजरीवाल के समर्थन में नारे नहीं लगे थे। इस वीडियो को एडिट कर फर्जी दावा शेयर किया जा रहा है।
Result: Altered Video
Our Sources
Report Published by NDTV
Tweet by Desh Gujarat
Youtube Video by Narendra Modi
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in