Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Elections 2022
गुजरात विधानसभा चुनाव प्रचार के अंतिम चरण में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है। वीडियो में आम आदमी पार्टी के नेता इसुदान गढ़वी हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन करते नज़र आ रहे हैं। वीडियो को शेयर करते हुए कहा जा रहा है कि आम आदमी पार्टी के सीएम उम्मीदवार की सभा में भीड़ नदारद है।
दरअसल, गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने इसुदान गढ़वी को अपना सीएम कैंडिडेट बनाया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, केजरीवाल ने बताया कि उन्होंने सीएम पद के लिए जनता से सुझाव मांगे थे। करीब 16 लाख 48 हजार लोगों के जवाब में 73 परसेंट लोगों ने ईशुदान गढ़वी के नाम पर सहमति जताई थी।
दावे की सत्यता जानने के लिए हमने आम आदमी पार्टी गुजरात के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर गुजराती भाषा में कीवर्ड डालकर सर्च किया। हमें 6 महीने पुराना वीडियो मिला। इस वीडियो में वायरल वीडियो का अंश देखा जा सकता है। वीडियो के साथ दी गई जानकारी के अनुसार, यह वीडियो गुजरात में इसुदान गढ़वी की मौजूदगी में पोरबंदर में परिवर्तन यात्रा के तीसरे दिन का है।
इसके बाद हमने फेसबुक पर गुजराती कीवर्ड की मदद से सर्च किया। हमें इसुदान गढ़वी के फेसबुक पेज पर 17 मई 2022 को अपलोड किया गया लाइव वीडियो मिला। इसमें भी वायरल वीडियो का लंबा वर्जन देखा जा सकता है। वीडियो पोरबंदर में आयोजित परिवर्तन यात्रा का है।
इसुदान गढ़वी ने 17 मई को ही महात्मा गांधी की जन्मस्थली कीर्ति मंदिर से परिवर्तन रैली का तीसरा दिन शुरू करने को लेकर एक फेसबुक पोस्ट किया था।
पड़ताल के दौरान हमें एक मीडिया रिपोर्ट मिली, जिसमें गुजरात में आम आदमी पार्टी द्वारा 15 मई से परिवर्तन रैली का एलान किए जाने की बात लिखी गई है।
गौरतलब है कि गुजरात में चार नवंबर 2022 को इसुदान गढ़वी को आम आदमी पार्टी ने सीएम कैंडिडेट घोषित किया था। जबकि वायरल वीडियो करीब 5 महीने पुराना है।
इस तरह हमारी पड़ताल में स्पष्ट है कि गुजरात में आम आदमी पार्टी के सीएम कैंडिडेटइसुदान गढ़वी का 6 महीने पुराना वीडियो भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।
Our Sources
Youtube Video by AAM AADAMI PARTY Gujarat
Facebook post by Isudan Gadhvi
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
Shubham Singh
December 12, 2022
Shubham Singh
December 2, 2022
Shubham Singh
November 30, 2022