Claim
सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर कर इसे आप सांसद संजय सिंह की गिरफ्तारी का बताया जा रहा है.

Fact
संजय सिंह की गिरफ्तारी के नाम पर शेयर की जा रही इस तस्वीर की पड़ताल के लिए हमने इसे गूगल पर ढूंढा. इस प्रक्रिया में हमें यह जानकारी मिली कि वायरल तस्वीर अक्टूबर 2022 से ही इंटरनेट पर मौजूद है.

सर्च से प्राप्त परिणामों में हमें नवभारत टाइम्स द्वारा 17 अक्टूबर 2022 को प्रकाशित एक लेख प्राप्त हुआ, जिसमें वायरल तस्वीर मौजूद है. लेख के अनुसार, सीबीआई द्वारा दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को कथित शराब घोटाले के मामले में पूछताछ के लिए बुलाए जाने पर संजय सिंह समेत अन्य आप नेताओं ने विरोध प्रदर्शन किया था.

उपरोक्त जानकारी की सहायता से संजय सिंह द्वारा साल 2022 में 16 से 18 अक्टूबर के बीच शेयर किए गए ट्वीट्स को खंगालने पर हमें 17 अक्टूबर 2022 को शेयर किया गया एक ट्वीट प्राप्त हुआ, जिसमें मौजूद वीडियो में उनकी गिरफ़्तारी का पूरा घटनाक्रम देखा जा सकता है.
4 अक्टूबर 2023 को हुई संजय सिंह की गिरफ्तारी के दृश्य नीचे ट्वीट्स में देखे जा सकते हैं.
इस प्रकार हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि संजय सिंह की गिरफ्तारी के नाम पर शेयर की जा रही यह तस्वीर असल में सीबीआई द्वारा दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को कथित शराब घोटाले के मामले में पूछताछ के लिए बुलाए जाने के विरोध में हुए प्रदर्शन की है.
Result: Missing Context
Our Sources
Media reports
Tweet shared by AAP MP Sanjay Singh on 17 October, 2022
Tweets shared by AAP & ANI on 4 October, 2023
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z