Claim
भोजपुरी फिल्म अभिनेत्री आकांक्षा दुबे का यह आखिरी वीडियो है।
Fact
यह दावा भ्रामक है। वायरल वीडियो लगभग एक साल पुराना है।
भोजपुरी कलाकार आकांक्षा दुबे का बीते 26 मार्च को निधन हो गया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने वाराणसी के एक होटल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस मामले में मुख्य आरोपी गायक और प्रोड्यूसर समर सिंह को गाजियाबाद से गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके बाद से सोशल मीडिया पर उनके कुछ वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि ये उनका आखिरी वीडियो है।


एक वीडियो में आकांक्षा दुबे लोगों से सुसाइड नहीं करने की अपील कर रही हैं, जबकि दूसरे वीडियो में वे समर सिंह के साथ लाइव चर्चा करती नज़र आ रही हैं।
Fact Check/Verification
पहला वीडियो
Courtesy: Facebook/ Ajay K Singh
वायरल दावे की सत्यता के लिए हमने ‘Samar singh akanksha live’ कीवर्ड को फेसबुक और यूट्यूब पर सर्च किया। हमें Nee Entertainment के यूट्यूब चैनल पर 24 जनवरी 2022 को अपलोड किया गया वीडियो मिला। इसमें वायरल वीडियो के अंश देखे जा सकते हैं।
इसके अलावा, वीडियो में आकांक्षा जब समर से पूछती हैं कि वो कहां हैं, तो समर बताते हैं कि वो इस समय बनारस में हैं और उनका एक नया गाना आया है, “दूध के फैक्ट्री।”
गौरतलब है कि ‘दूध के फैक्ट्री’ गाना जनवरी 2022 में रिलीज हुआ था, जिसे समर सिंह के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर देखा जा सकता है।
इससे स्पष्ट है कि वायरल वीडियो लगभग एक साल से अधिक पुराना है।
दूसरा वीडियो
इस वीडियो में आकांक्षा दुबे एक पार्क में नज़र आ रही हैं। उनके आसपास लोग भी नज़र आ रहे हैं, जिनसे वे बातें करते नज़र आ रही हैं। वीडियो में आकांक्षा के पीछे दृश्य को देखकर लग रहा कि यह किसी फिल्म या एल्बम की शूटिंग का सेट है।
इसकी मदद से हमने यूट्यूब पर ‘akanksha भोजपुरी शूटिंग’ कीवर्ड से यूट्यूब पर सर्च किया। हमें ‘JKC MUSIC BHOJPURI’ के यूट्यूब चैनल पर 26 जून 2022 को अपलोड किया गया वीडियो मिला। इसमें वायरल वीडियो के अंश देखे जा सकते हैं।
इससे स्पष्ट है कि अभिनेत्री आकांक्षा दूबे का यह वीडियो लगभग साल भर पुराना है।
गौरतलब है कि ‘एबीपी न्यूज’ और ‘बिहार तक’ समेत कई मीडिया संस्थानों ने आकांक्षा दूबे का आखिरी वीडियो अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया है। इसमें आकांक्षा दूबे सोशल मीडिया पर लाइव आकर रोते हुए नज़र आ रही हैं। हालांकि, हम स्वतंत्र रूप से इसकी पुष्टि नहीं करते हैं।
Conclusion
कुल मिलाकर निष्कर्ष निकलता है कि आकांक्षा दुबे के लगभग साल भर पुराने वीडियो को उनका आखिरी वीडियो बताकर भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।
Result: False
Our Sources
Video Uploaded on Nee Entertainment‘s Youtube Channel in January 2022
Video Uploaded on JKC MUSIC BHOJPURI‘s Youtube Channel in June 2022
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in