लाल सिंह चड्ढा हो या पठान, सोशल मीडिया पर आए दिन किसी न किसी बॉलीवुड फिल्म या एक्टर का लोग बॉयकॉट कर रहे हैं. इसी के चलते एक्टर अर्जुन कपूर भी बॉयकॉट को लेकर दिए गए अपने एक बयान को लेकर चर्चा में हैं.
इसी बीच सोशल मीडिया पर अर्जुन कपूर का एक भी एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह रेडियो मिर्ची एफएम के एक आरजे (रेडियो जॉकी) को गुस्से में थप्पड़ मारते नजर आ रहे हैं. वीडियो के साथ इंटरनेट यूजर्स आरजे पर निशाना साधते हुए लिख रहे हैं कि ये लोग बॉलीवुड एक्टरों की फिल्मों का प्रमोशन भी करते हैं और इन्हीं से थप्पड़ भी खाते हैं.

वायरल वीडियो की शुरुआत में आरजे और अर्जुन कपूर हंसी-मजाक करते दिख रहे हैं. कुछ सेकंड बाद आरजे, अर्जुन कपूर से सवाल करता है कि क्या मार्केट में कैरेक्टर खत्म हो गए हैं जो उनको लड़कियों वाला कैरेक्टर करना पड़ रहा है। इस सवाल पर अर्जुन भड़क जाते हैं और आरजे को थप्पड़ जड़ देते हैं. इसके बाद अर्जुन, आरजे के साथ हाथापाई भी करते हैं और कैमरा बंद करने के लिए बोलते हैं. यह वीडियो ट्विटर पर काफी वायरल है. कुछ लोगों ने इसे फेसबुक पर भी शेयर किया है.
दरअसल, हाल ही में बॉलीवुड हंगामा से बातचीत में फिल्मों के बॉयकॉट ट्रेंड को लेकर अर्जुन कपूर ने कहा था कि “इंडस्ट्री के लोगों ने चुप रह कर गलत किया. लोग हमारे चुप रहने का फायदा उठा रहे हैं और जो मन में आ रहा है वो बोल रहे हैं. इसके खिलाफ हम सभी को साथ आकर आवाज उठानी होगी. ये अब ज्यादा होने लगा है.” अर्जुन का यह बयान फिल्मों का बहिष्कार करने वाले लोगों को पसंद नहीं आया और अर्जुन उनके निशाने पर आ गए.
Fact Check/Verification
कुछ कीवर्ड्स की मदद खोजने पर यह वायरल वीडियो रेडियो मिर्ची के एक वेरीफाइड यूट्यूब चैनल पर मिला. इस चैनल पर वीडियो को 28 मार्च 2016 को अपलोड किया गया था. वीडियो के टाइटल में लिखा है, “शॉकिंग!!! अर्जुन कपूर ने रेडियो मिर्ची के आरजे को थप्पड़ मारा.” लेकिन अगले ही दिन 29 मार्च 2016 को रेडियो मिर्ची ने पूरा वीडियो अपलोड करते हुए इसकी सच्चाई भी बता दी थी. पूरे वीडियो में देखा जा सकता है कि थप्पड़ खाने के बाद खुद आरजे सामने आता है और हंसते हुए बताता है कि यह अप्रैल फूल प्रैंक था.
यह भी पढ़ें…आमिर खान की इस फोटो का लाल सिंह चड्ढा के फ्लॉप होने से नहीं है कोई संबंध
दरअसल, 1 अप्रैल 2016 को अप्रैल फूल डे पर अर्जुन कपूर और करीना कपूर की फिल्म “की एंड का” रिलीज होनी थी. इसी के प्रमोशन के लिए अर्जुन कपूर रेडियो मिर्ची के मुंबई स्थित दफ्तर आए थे. फिल्म को प्रमोट करने के लिए ही अर्जुन कपूर और आरजे ने थप्पड़ वाला ये प्रैंक (मजाक) किया था.
इसके साथ ही, वायरल वीडियो को स्लो मोशन में देखने पर यह भी पता चलता है कि अर्जुन ने आरजे को गाल पर थप्पड़ मारा ही नहीं था. असल में अर्जुन ने आरजे के हाथ पर थप्पड़ मारा था, जिसे देखने में ऐसा लग रहा है कि उन्होंने गाल पर थप्पड़ मारा हो.
Conclusion
यहां हमारी जांच में स्पष्ट हो जाता है कि अर्जुन कपूर का आरजे को थप्पड़ मारने वाला यह वीडियो एक प्रैंक है, जो 2016 में आई उनकी एक फिल्म के प्रमोशन के लिए किया गया था.
Result: Missing Context
Our Sources
YouTube video of Radio Mirchi, uploaded on March 29, 2016
Self Analysis
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in