सोशल मीडिया पर बॉलीवुड एक्टर आमिर खान की एक फोटो जमकर वायरल हो रही है, जिसमें वो कुछ लोगों के साथ हाथ में आरती की थाली लिए दिख रहे हैं. दावा है कि अपनी फिल्म पीके में हिंदू देवी-देवताओं का अपमान करने वाले आमिर को लाल सिंह चड्ढा के फ्लॉप होने के बाद पूजा-पाठ का सहारा लेना पड़ रहा है. ट्विटर और फेसबुक पर इस फोटो को सैकड़ों लोग शेयर कर चुके हैं.


इस ट्वीट का आर्काइव यहां देखा जा सकता है.
खबरों के मुताबिक, 11 अगस्त को रिलीज हुई फिल्म लाल सिंह चड्ढा का कलेक्शन देश में बेहद निराशाजनक रहा है. फिल्म ढेर हो चुकी है. कुछ लोगों का मानना है कि लाल सिंह चड्ढा के फ्लॉप होने की वजह फिल्म का हिंदूओं द्वारा बहिष्कार होना है. रिलीज के पहले से ही एक तबका लाल सिंह चड्ढा का जमकर बायकॉट कर रहा है. लोगों की नाराजगी की वजह आमिर खान का एक पुराना बयान, उनकी फिल्म पीके और उनका टर्की की फर्स्ट लेडी एमीन एर्दोगन से मिलना है. इसी के मद्देनजर सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीर के जरिए कहा गया है कि हिंदूओं की एकजुटता ने लाल सिंह चड्ढा को फ्लॉप करवा दिया, जिससे डरकर हिंदू विरोधी आमिर अब पूजा-पाठ कर रहे हैं.
Fact Check/Verification
गूगल पर रिवर्स सर्च करने पर हमें ये फोटो Filmi Beat नाम की एक वेबसाइट की फोटो गैलरी में मिली. इसके मुताबिक, आमिर खान की आरती करते हुए ये फोटो 25 सितंबर 2017 की है जब वो गुजरात के वडोदरा में नवरात्रि पूजा में शामिल हुए थे.
इसके बाद कुछ कीवर्ड्स की मदद से खोजने पर हमें वायरल फोटो सितंबर 2017 में छपी और भी कई खबरों में मिली. डेक्कन क्रॉनिकल की रिपोर्ट में बताया गया है कि आमिर 24 सितंबर 2017 को वड़ोदरा में नवरात्रि के कार्यक्रम में पहुंचे थे, जहां उन्होंने दुर्गा माता की आरती भी की थी.

नवरात्रि पूजा के दौरान आमिर ने अपनी फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार का प्रमोशन भी किया था. इस कार्यक्रम के कई वीडियोज यूट्यूब पर मौजूद हैं.
यह भी पढ़ें…लखनऊ के लुलु मॉल में फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ देखने के लिए उमड़ा जनसैलाब?
Conclusion
हमारी पड़ताल से यह बात सामने आती है कि आमिर खान की ये फोटो लगभग पांच साल पुरानी है. इसका उनकी फिल्म लाल सिंह चड्ढा के फ्लॉप होने से कोई नाता नहीं है.
Result: False
Our Sources
Photo Gallery of Filmi Beat
Report of Deccan Chronicle, published on September 25, 2017
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in