Monday, April 7, 2025
हिन्दी

Fact Check

कन्हैयालाल और उमेश कोल्हे की हत्या के बाद क्या यूपी में भी हुई ऐसी ही एक घटना? पूरा सच नहीं बताती ये पोस्ट

banner_image

सोशल मीडिया पर वायरल एक पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि यूपी के आजमगढ़ में मोहम्मद परवेज नाम के एक नाई ने शिवशंकर नाम के एक व्यक्ति के गले में कैंची घोपकर हत्या कर दी. साथ ही, इस घटना को उदयपुर के कन्हैयालाल और महाराष्ट्र के उमेश कोल्हे की हत्याओं से भी जोड़ा जा रहा है.

कुछ लोगों का कहना है कि अभी कन्हैयालाल और उमेश कोल्हे की चिता की आग ठंडी भी नहीं हुई थी कि इसी जैसा एक और मामला सामने आ गया, जिसमें एक मुस्लिम ने एक हिंदू की हत्या कर दी. ये पोस्ट फेसबुक और ट्विटर पर काफी वायरल है.

कन्हैयालाल और उमेश कोल्हे
Courtesy: Twitter@VivekMSamarBJYM
कन्हैयालाल और उमेश कोल्हे
Courtesy: Facebook/जैन लहरपुर

बता दें कि राजस्थान के उदयपुर में 28 जून 2022 को कन्हैयालाल नाम के एक टेलर की दो मुस्लिमों ने हत्या कर दी थी. खबरें आईं कि आरोपियों ने कन्हैयालाल की हत्या इसलिए की क्योंकि उसने पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी करने वाली निष्कासित बीजेपी प्रवक्ता नुपूर शर्मा का समर्थन किया था. इसी तरह 21 जून 2022 को महाराष्ट्र के अमरावती में उमेश कोल्हे नाम के एक केमिस्ट की भी हत्या हुई थी. इस मामले के आरोपी भी मुस्लिम समुदाय से आते हैं. कोल्हे की हत्या के तार भी नुपूर शर्मा का समर्थन करने से जोड़े जा रहे हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, कोल्हे ने भी नुपूर शर्मा का समर्थन किया था, जिसकी चलते उनकी हत्या हुई. इन्हीं घटनाओं के मद्देनजर वायरल पोस्ट में कहा गया है कि कन्हैयालाल और उमेश कोल्हे के बाद शिवशंकर को भी एक मुस्लिम ने मार डाला.

Fact Check/Verification

गूगल पर कुछ कीवर्ड्स की मदद से सर्च करने पर हमें इस मामले को लेकर प्रकाशित हुईं कई खबरें मिलीं. “द प्रिंट” की एक खबर के अनुसार, शिवशंकर की हत्या का यह मामला आजमगढ़ के कोइनहा बाजार का था. कारोबारी शिवशंकर बाल कटवाने के लिए अपने घर के सामने स्थित परवेज नाम के एक नाई की दुकान पर पहुंचा था. किसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया और परवेज ने शिवशंकर पर कैंची से हमला कर दिया. गंभीर रूप से घायल शिवशंकर की अस्पताल में मौत हो गई.

लेकिन यहां गौर करने वाली बात यह है कि खबरों में यह घटना 1 जून 2022 की बताई गई है. इस घटना पर उस समय आज तक और इंडिया टीवी ने भी खबरें प्रकाशित की थीं. जैसा कि हमने ऊपर भी बताया कि कन्हैयालाल की हत्या 28 जून और उमेश कोल्हे की हत्या 21 जून को की गई थी. यानी कि आजमगढ़ के शिवशंकर की मौत इन दोनों घटनाओं के कई दिनों पहले हुई थी, ना कि हाल-फिलहाल में. 3 जून 2022 को आजमगढ़ पुलिस ने भी अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से आरोपी परवेज के गिरफ्तार होने की जानकारी दी थी.

https://twitter.com/azamgarhpolice/status/1532672433022390272

एक दूसरे ट्वीट में आजमगढ़ पुलिस ने बताया था कि शिवशंकर और‌ नाई परवेज में पहले बाल कटवाने को लेकर झगड़ा हुआ था. इसी झगड़े में परवेज ने शिवशंकर के गले पर कैंची से हमला कर दिया जिसमें उसकी मौत हो गई.

https://twitter.com/azamgarhpolice/status/1532236464385564672

इसके साथ ही, घटना को कन्हैयालाल और उमेश कोल्हे की हत्याओं से जोड़ रहे यूजर्स के पोस्ट्स पर भी आजमगढ़ पुलिस ने कमेंट किया है. पुलिस ने लिखा है कि शिवशंकर और परवेज वाला प्रकरण पुराना है और इसे अनावश्यक रूप से शेयर करके शांति भंग ना की जाए.

Conclusion

निष्कर्ष यह निकलता है कि आजमगढ़ में शिवशंकर की हत्या का दावा तो सही है. ये बात भी सच है कि इस हत्या का आरोपी परवेज नाम का एक शख्स ही था. लेकिन ये घटना नुपूर शर्मा का समर्थन को लेकर हुईं कन्हैयालाल और उमेश कोल्हे की हत्याओं से कई दिन पहले की है, बाद की नहीं, जैसा कि दावा किया गया है.

Result: Partly False

Our Sources

Reports of The Print and AajTak, published on June 2, 2022
Tweet of Azamgarh police, posted on June 3, 2022

किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in

यह भी पढ़ें…रामनाथ कोविंद का जजों की कमी पर दिया गया ये बयान पांच साल पुराना है

image
यदि आप किसी दावे का सच जानना चाहते हैं, किसी तरह की प्रतिक्रिया देना चाहते हैं या हमारे किसी फैक्ट चेक को लेकर शिकायत दर्ज करना चाहते हैं, तो हमें +91-9999499044 पर व्हाट्सएप या checkthis@newschecker.in​. पर ईमेल करें. आप हमारे Contact Us पेज पर जाकर वहाँ मौजूद फॉर्म भी भर सकते हैं.
Newchecker footer logo
Newchecker footer logo
Newchecker footer logo
Newchecker footer logo
About Us

Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check

Contact Us: checkthis@newschecker.in

17,698

Fact checks done

FOLLOW US
imageimageimageimageimageimageimage
cookie

हमारी वेबसाइट कुकीज़ का उपयोग करती है

हम कुकीज़ और समान प्रौद्योगिकियों का उपयोग करते हैं ताकि सामग्री को व्यक्तिगत बनाने में मदद मिल सके, विज्ञापनों को अनुकूलित और मापने में मदद मिल सके, और बेहतर अनुभव प्रदान कर सके। 'ठीक है' क्लिक करके या कुकी पसंद करने में एक विकल्प को चालू करके, आप इस से सहमत होते हैं, हमारे कुकी नीति में विस्तार से व्याख्या की गई रूप में।