सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर यह दावा किया गया कि बीजेपी नेता मोहम्मद मियां द्वारा समाजवादी पार्टी का नाम लेने पर दिव्यांग व्यक्ति की डंडे से पिटाई कर दी गई.
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहें हैं सूबे में सियासी सरगर्मी बढ़ती जा रही है. वर्तमान में सत्तारूढ़ बीजेपी जहां दूसरी बार सरकार बनाने का प्रयास कर रही है तो वहीं पूर्व में सत्ता में रह चुके एसपी, बीएसपी और कांग्रेस जैसे दल भी अपनी जीत सुनिश्चित करने में कोई कसर नही छोड़ रहे. एक तरफ जहां राजनीतिक उठापटक जोरो पर है तो वहीं कुछ जगहों पर जुबानी जंग हाथापाई में भी तब्दील हो चुकी है.
उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था शुरू से ही एक अहम मुद्दा रहा है. बीजेपी जहां एसपी के शासनकाल में कानून व्यवस्था को लेकर हमलावर रहती है तो वहीं एसपी भी इस मुद्दे पर प्रदेश सरकार को घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ती.
इसी क्रम में सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर यह दावा किया गया कि बीजेपी नेता मोहम्मद मियां द्वारा एसपी का नाम लेने पर दिव्यांग व्यक्ति की डंडे से पिटाई कर दी गई. Editorji ने भी 27 सितंबर, 2021 को वायरल वीडियो को हाल फिलहाल का बताकर एक रिपोर्ट प्रकाशित की थी.
Fact Check/Verification
बीजेपी नेता मोहम्मद मियां द्वारा एसपी का नाम लेने पर दिव्यांग व्यक्ति की डंडे से पिटाई के नाम पर शेयर किये जा रहे इस वीडियो की पड़ताल के लिए हमने वीडियो के की-फ्रेम्स को गूगल पर ढूंढा, लेकिन इस पूरी प्रक्रिया में हमें कोई ठोस जानकारी प्राप्त नहीं हुई.

वायरल वीडियो में दिख रहे दृश्यों एवं अन्य जानकारी की सहायता से हमने ‘बीजेपी नेता मोहम्मद मियां दिव्यांग के मुंह में लाठी abp news’ कीवर्ड्स को यूट्यूब पर ढूंढा.

इस प्रक्रिया में हमें ABP News द्वारा 25 दिसंबर, 2018 को प्रकाशित एक वीडियो प्राप्त हुआ. उक्त वीडियो की शुरुआत में हमें ABP News के साथ कार्यरत पत्रकार Romana Isar Khan, संभल की घटना के बारे में जानकारी देती मिली. ABP News के इसी वीडियो की शुरूआती 42 सेकंड की क्लिप एसपी नेता आईपी सिंह द्वारा शेयर की गई है.
कुछ कीवर्ड्स की सहायता से सर्च करने पर हमें पत्रिका, NDTV, अमर उजाला तथा दैनिक जागरण समेत कई अन्य प्रकाशनों द्वारा प्रकाशित लेख प्राप्त हुए. NDTV द्वारा प्रकाशित लेख के अनुसार, “यूपी के संभल जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक बीजेपी नेता एक दिव्यांग के मुंह में डंडा घुसाने की कोशिश करता दिख रहा है. बीजेपी नेता ऐसा एक बार नहीं, बल्कि बार-बार करता हुआ दिखाई दे रहा है. बताया जा रहा है कि पीड़ित दिव्यांग बार-बार अखिलेश यादव को वोट देने की बात कर रहा था, जिससे बीजेपी नेता का गुस्सा बढ़ता जा रहा था. हैरान करने वाली बात है कि ये सब एसडीएम के दफ्तर के बाहर हो रहा था.”
हमें संभल पुलिस द्वारा एसपी प्रवक्ता आईपी सिंह के ट्वीट को क्वोट करते हुए शेयर किया गया एक ट्वीट भी प्राप्त हुआ जिसमें वायरल वीडियो को 2018 का बताया गया है.
बीजेपी नेता मोहम्मद मियां द्वारा समाजवादी पार्टी का नाम लेने पर दिव्यांग व्यक्ति की डंडे से पिटाई का पुराना वीडियो वायरल
हालांकि मोहम्मद मियां ने इस संबंध में सफाई देते हुए दावा किया था कि वायरल वीडियो में दिख रहा दिव्यांग व्यक्ति प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ अपशब्दों का प्रयोग कर रहा था जिसके बाद उन्होंने सिर्फ दिव्यांग व्यक्ति को उसी के डंडे से डराने का काम किया था.
पूरे मामले पर बीजेपी नेता मोहम्मद मियां का पक्ष जानने के लिए हमने उनसे संपर्क किया जहां उन्होंने दिव्यांग द्वारा प्रधानमंत्री मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी के खिलाफ अपशब्दों का प्रयोग करने के बाद उसे डराने की बात कही. मोहम्मद मियां ने यह भी दावा किया कि दिव्यांग को शराब पिलाई गई थी. Newschecker द्वारा उनकी वर्तमान राजनीतिक प्रतिबद्धता के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने हमें बताया कि वह अब भी बीजेपी के साथ हैं.
Conclusion
इस प्रकार हमारी पड़ताल से यह बात साफ हो जाती है कि भाजपा नेता मोहम्मद मियां द्वारा एसपी का नाम लेने पर दिव्यांग व्यक्ति की डंडे से पिटाई के नाम पर शेयर किया जा रहा यह दावा भ्रामक है. असल में वायरल वीडियो 2018 का है जिसे हाल-फिलहाल का बताया जा रहा है.
Result: Misplaced Context
Our Sources
ABP News: https://www.youtube.com/watch?v=mIhR-zKgOac
Neta Mohammad Miyan Zaidi
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in