हाल ही में तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में आयोजित हुई बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक के बाद से सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. वीडियो के जरिए दावा किया जा रहा है कि तेलंगाना में हुई इस बैठक में बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच शराब बांटी गई.
वायरल वीडियो में बीजेपी की टोपी और गमछा पहने एक व्यक्ति लोगों के गिलास में शराब डालते देखा जा सकता है. नजदीक ही एक टेंट भी लगा है, जिसके अंदर भीड़ में शराब का वितरण हो रहा है. इस भीड़ में बीजेपी की टोपी लगाए कुछ आदमी भी नजर आ रहे हैं.
ट्वीट का आर्काइव यहां देखा जा सकता है.
एक व्यक्ति ने दावा किया है कि वीडियो राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक के दौरान हैदराबाद में हुई पीएम मोदी की रैली के बाद का है. वकील और एक्टिविस्ट प्रशांत भूषण ने भी इस वीडियो को तेलंगाना का बताकर पीएम मोदी पर कटाक्ष किया है. वीडियो फेसबुक और ट्विटर पर काफी वायरल है. बता दें कि बीजेपी की ये दो दिवसीय बैठक 2-3 जुलाई 2022 को हैदराबाद में हुई थी, जिसमें दूसरे दिन पीएम मोदी ने जनता को संबोधित किया था.


Fact Check/Verification
कुछ कीवर्ड्स की मदद से खोजने पर सामने आया कि यह वीडियो दिसंबर 2021 में भी काफी वायरल हुआ था. “यूपी तक” ने वीडियो पर खबर भी की थी. उस समय उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने इस वीडियो को शेयर करते हुए बीजेपी पर तंज किया था. हालांकि, यूपी तक की इस रिपोर्ट में यह नहीं बताया गया है कि वीडियो कहां का है.
यह भी पढ़ें…नीतीश कुमार का बीजेपी को ‘बड़का झूठा पार्टी’ बताने वाला सात साल पुराना बयान गलत संदर्भ में वायरल
थोड़ा और खोजने पर पता चला कि इस वीडियो को यूथ कांग्रेस की तरफ से भी 21 दिसंबर 2021 को शेयर किया गया था. यूथ कांग्रेस ने वीडियो के जरिए आरोप लगाया था कि उत्तराखंड के हरिद्वार में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा की रैली में भीड़ जुटाने के लिए बीजेपी कार्यकर्ताओं ने शराब का सहारा लिया. इसको लेकर कुछ खबरें भी छपीं थीं.
Conclusion
हम स्वतंत्र रूप से इस बात की पुष्टि नहीं कर सकते कि वीडियो कहां का है, लेकिन यह बात साफ है कि वीडियो लगभग सात महीने पुराना है और इसका तेलंगाना में हुई बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक से कोई संबंध नहीं है.
Result: Missing Context
Our Sources
YouTube Video of UP Tak, uploaded on December 21, 2022
Tweet of Srinivas BV, posted on December 21, 2022
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in