सोशल मीडिया पर एक वीडियो के जरिए दावा किया जा रहा है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने सहयोगी दल बीजेपी को “बड़का झूठा पार्टी” कहा है. वायरल वीडियो में नीतीश कुमार बीजेपी की आलोचना करते हुए कह रहे हैं, “बीजेपी का मतलब- B से बड़का, J से झूठा और P से पार्टी”.

इस वीडियो को शेयर करते हुए लोग कह रहे हैं कि बिहार में बीजेपी और जेडीयू के बीच तनातनी हो गई है. वीडियो फेसबुक और ट्विटर पर काफी वायरल है.
दरअसल, कुछ दिनों पहले अग्निपथ योजना के विरोध में मचे बवाल के बीच जेडीयू और बीजेपी के नेताओं में जुबानी जंग शुरू हो गई थी. इस दौरान बिहार बीजेपी अध्यक्ष संजय जायसवाल ने अग्निपथ योजना के विरोध में हुए हिंसक प्रदर्शन को लेकर बिहार पुलिस और प्रशासन पर सवाल उठाए थे. जवाब में जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा था कि संजय जायसवाल अपना मानसिक संतुलन खो चुके हैं. दोनों दलों के कुछ और नेताओं ने भी एक दूसरे के खिलाफ बयानबाजी की थी. इसके चलते बिहार में सत्ताधारी एनडीए गठबंधन के टूट जाने की बातें होने लगी थीं. अब इसी के बाद से सोशल मीडिया पर नीतीश कुमार का यह वीडियो वायरल हो रहा है.
Fact Check/Verification
कुछ कीवर्ड्स की मदद से खोजने पर हमें पता चला कि नीतीश कुमार का यह वीडियो अगस्त 2015 का है. उस समय नीतीश कुमार के इस बयान को लेकर कई खबरें छपी थीं. गौर करने वाली बात यह है कि 2015 में जेडीयू और बीजेपी एक दूसरे के विरोधी थे, ना कि गठबंधन में. जेडीयू 2013 में एनडीए गठबंधन से अलग हो गई थी.
जेडीयू ने बिहार विधानसभा चुनाव 2015 लालू प्रसाद यादव की आरजेडी और कांग्रेस के साथ मिलकर बीजेपी के खिलाफ लड़ा था. इस गठबंधन को चुनाव में जीत भी मिली. लेकिन 2017 में बीजेपी और जेडीयू ने एक बार फिर हाथ मिलाया और बिहार में एनडीए की सरकार बन गई. तब से लेकर अब तक बिहार में एनडीए की सरकार है. यानी कि, नीतीश कुमार का यह वीडियो उस समय का है जब उनकी पार्टी जेडीयू और बीजेपी आमने-सामने थे.
यह भी पढ़ें…क्या कन्हैयालाल के हत्यारों की गिरफ्तारी के विरोध में मुस्लिमों ने पुलिस पर किया तलवार से हमला?
Conclusion
इस तरह निष्कर्ष यह निकलता है कि नीतीश कुमार के सात साल पुराने वीडियो को हाल-फिलहाल का बताकर शेयर किया जा रहा है. नीतीश ने बीजेपी के खिलाफ यह बयान एक विरोधी दल के नेता के तौर पर दिया था.
Result: Missing Context
Our Sources
Report of NDTV, published on August 9, 2015
Report of First Post, published on June 08, 2015
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in