Friday, December 5, 2025

Fact Check

नीतीश कुमार का बीजेपी को ‘बड़का झूठा पार्टी’ बताने वाला सात साल पुराना बयान गलत संदर्भ में वायरल

banner_image

सोशल मीडिया पर एक वीडियो के जरिए दावा किया जा रहा है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने सहयोगी दल बीजेपी को “बड़का झूठा पार्टी” कहा है. वायरल वीडियो में नीतीश कुमार बीजेपी की आलोचना करते हुए कह रहे हैं, “बीजेपी का मतलब- B से बड़का, J से झूठा और P से पार्टी”.

बड़का झूठा पार्टी
Courtesy: Facebook/Suraj Kaliya

इस वीडियो को शेयर करते हुए लोग कह रहे हैं कि बिहार में बीजेपी और जेडीयू के बीच तनातनी हो गई है. वीडियो फेसबुक और ट्विटर पर काफी वायरल है.


दरअसल, कुछ दिनों पहले अग्निपथ योजना के विरोध में मचे बवाल के बीच जेडीयू और बीजेपी के नेताओं में जुबानी जंग शुरू हो गई थी. इस दौरान बिहार बीजेपी अध्यक्ष संजय जायसवाल ने अग्निपथ योजना के विरोध में हुए हिंसक प्रदर्शन को लेकर बिहार पुलिस और प्रशासन पर सवाल उठाए थे. जवाब में जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा था कि संजय जायसवाल अपना मानसिक संतुलन खो चुके हैं. दोनों दलों के कुछ और नेताओं ने भी एक दूसरे के खिलाफ बयानबाजी की थी. इसके चलते बिहार में सत्ताधारी एनडीए गठबंधन के टूट जाने की बातें होने लगी थीं. अब इसी के बाद से सोशल मीडिया पर नीतीश कुमार का यह वीडियो वायरल हो रहा है.

Fact Check/Verification

कुछ कीवर्ड्स की मदद से खोजने पर हमें पता चला कि नीतीश कुमार का यह वीडियो अगस्त 2015 का है. उस समय नीतीश कुमार के इस बयान को लेकर कई खबरें छपी थीं. गौर करने वाली बात यह है कि 2015 में जेडीयू और बीजेपी एक दूसरे के विरोधी थे, ना कि गठबंधन में. जेडीयू 2013 में एनडीए गठबंधन से अलग हो गई थी.

जेडीयू ने बिहार विधानसभा चुनाव 2015 लालू प्रसाद यादव की आरजेडी और कांग्रेस के साथ मिलकर बीजेपी के खिलाफ लड़ा था. इस गठबंधन को चुनाव में जीत भी मिली. लेकिन 2017 में बीजेपी और जेडीयू ने एक बार फिर हाथ मिलाया और बिहार में एनडीए की सरकार बन गई. तब से लेकर अब तक बिहार में एनडीए की सरकार है. यानी कि, नीतीश कुमार का यह वीडियो उस समय का है जब उनकी पार्टी जेडीयू और बीजेपी आमने-सामने थे.

यह भी पढ़ें…क्या कन्हैयालाल के हत्यारों की गिरफ्तारी के विरोध में मुस्लिमों ने पुलिस पर किया तलवार से हमला?

Conclusion

इस तरह निष्कर्ष यह निकलता है कि नीतीश कुमार के सात साल पुराने वीडियो को हाल-फिलहाल का बताकर शेयर किया जा रहा है. नीतीश ने बीजेपी के खिलाफ यह बयान एक विरोधी दल के नेता के तौर पर दिया था.

Result: Missing Context

Our Sources

Report of NDTV, published on August 9, 2015
Report of First Post, published on June 08, 2015

किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in

image
यदि आप किसी दावे का सच जानना चाहते हैं, किसी तरह की प्रतिक्रिया देना चाहते हैं या हमारे किसी फैक्ट चेक को लेकर शिकायत दर्ज करना चाहते हैं, तो हमें +91-9999499044 पर व्हाट्सएप या checkthis@newschecker.in​. पर ईमेल करें. आप हमारे Contact Us पेज पर जाकर वहाँ मौजूद फॉर्म भी भर सकते हैं.
Newchecker footer logo
ifcn
fcp
fcn
fl
About Us

Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check

Contact Us: checkthis@newschecker.in

20,439

Fact checks done

FOLLOW US
imageimageimageimageimageimageimage