सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है जिसमें कुछ लोग बीजेपी का झंडा गाड़ी में लगाए हुए लोगों को पीटते नज़र आ रहे हैं। वीडियो शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि मोरबी में बीते दिनोंं हुए हादसे के बाद वहां के लोगों ने बीजेपी का प्रचार कर रहे लोगों को जमकर पीटा।


बीते दिनों गुजरात के मोरबी में एक ब्रिज गिरने से करीब 135 लोगों की मौत हो गई। इस मामले में मोरबी ब्रिज बनाने वाली कंपनी के दो मैनेजर समेत कुल 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया था। इस हादसे के बाद विपक्ष ने सत्तारुढ़ पार्टी भाजपा पर जमकर निशाना साधा। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मोरबी हादसे की न्यायिक जांच कराने की मांग की है।
इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि मोरबी में बीते दिनोंं हुए ब्रिज हादसे के बाद, वहां के लोगों ने बीजेपी का प्रचार कर रहे लोगों को पीट दिया।
Fact Check/Verification
दावे की सत्यता जानने के लिए हमने वायरल वीडियो को Invid टूल की मदद से कुछ कीफ्रेम में बदला। एक कीफ्रेम को गूगल लेंस से सर्च किया। हमें TImes Now के यूट्यूब चैनल पर 6 अगस्त को अपलोड किया गया एक वीडियो मिला, जिसके अनुसार पश्चिम बंगाल में टीएमसी के विधायक असित मजूमदार और उनके समर्थकों की बीजेपी कार्यकर्ताओं से झड़प हो गई थी। इस वीडियो में वायरल वीडियो का अंश देखा जा सकता है।
इसके अलावा, हमें ट्विटर पर पश्चिम बंगाल के नंदीग्राम से बीजेपी विधायक शुवेंदु अधिकारी का 6 अगस्त को किया गया एक ट्वीट मिला। ट्वीट में उन्होंने जिस वीडियो को पोस्ट किया है, वह वायरल वीडियो से मिलता-जुलता है। उन्होंने अपने ट्वीट में टीएमसी विधायक और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच हुई झड़प का जिक्र किया है।
इस मामले पर प्रभात खबर और एक्सप्रेस समूह की बांग्ला वेबसाइट ने भी खबरें प्रकाशित की थीं। बतौर रिपोर्ट्स, असित मजूमदार ने आरोप लगाया था कि वे विधानसभा से लौट रहे थे, उसी वक्त दूसरी तरफ से आ रहे बीजेपी समर्थकों के एक जुलूस ने उनकी कार को घेर लिया और उनके साथ मारपीट की। बीजेपी ने टीएमसी विधायक के इन आरोपों का खंडन किया था।
यह भी पढ़ें: शाहरुख खान की ये फोटो तीन साल पुरानी है, मुंबई एयरपोर्ट पर हुए कस्टम ड्यूटी वाले मामले से नहीं कोई संबंध
Conclusion
इस तरह यह साबित हो जाता है कि पश्चिम बंगाल में टीएमसी विधायक और बीजेपी समर्थकों के बीच हुई झड़प का पुराना वीडियो, गुजरात के मोरबी का बताकर गलत दावा शेयर किया जा रहा है।
Result: False
Our Sources
Youtube Video by Times Now
Tweet by Suvendu Adhikari
Report by Prabhat Khabar & Expree Bangla
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in