शनिवार यानी 12 नवंबर को ख़बरें आईं कि बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान को मुंबई एयरपोर्ट पर कस्टम अधिकारियों ने रोक लिया और उन पर जुर्माना लगाया. इसी के मद्देनजर सोशल मीडिया पर शाहरुख की एक तस्वीर काफी वायरल हो रही है जिसमें उन्हें हाथ फैला कर सुरक्षाकर्मियों से अपनी चेकिंग करवाते देखा जा सकता है. तस्वीर को इस तरह से पेश किया जा रहा है कि ये फोटो शनिवार की है जब शाहरुख को मुंबई एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने रोक लिया था.


तस्वीर के साथ लोग लिख रहे हैं कि किसी ने कल्पना नहीं की होगी कि शाहरुख के साथ मुंबई पुलिस इस तरह से पेश आ सकती है. साथ ही, यूजर्स का कहना है कि यह तस्वीर भारत में हुए बदलाव की कहानी बताती है. इन दावों के साथ यह फोटो फेसबुक पर ट्विटर पर जमकर शेयर की जा रही है.
Fact Check/Verification
वायरल हो रही इस तस्वीर पर एक व्यक्ति ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि फोटो 2019 की है जब शाहरुख कोलकाता नाइट राइडर्स के मैच के बाद कोलकाता एयरपोर्ट पहुंचे थे. इस ट्वीट में एक वीडियो भी मौजूद है, जिसमें शाहरुख खान एयरपोर्ट पर सिक्योरिटी चेकिंग करवाते नजर आ रहे हैं. वीडियो में शाहरुख वही कपड़े पहने हैं जैसा कि उन्हें वायरल तस्वीर में पहने देखा जा सकता है.
इसके अलावा, वीडियो का एक फ्रेम वायरल तस्वीर से पूरी तरह मेल खाता है. इससे एक बात स्पष्ट हो जाती है कि वायरल तस्वीर और यह वीडियो एक ही जगह और समय का है.

कुछ कीवर्ड्स की मदद से खोजने पर हमें शाहरुख खान का यह वीडियो यूट्यूब पर भी मिला. यहां वीडियो को 28 मार्च 2019 को शेयर किया गया था.

इस वीडियो से मिलता-जुलता एक अन्य वीडियो हमें टि्वटर पर भी मिला. इस वीडियो को शाहरुख खान फैन क्लब के वेरीफाइड टि्वटर हैंडल से 28 मार्च 2019 को पोस्ट किया गया था.
यह भी पढ़ें…एक फ्रेम में ट्रांसपोर्ट के ‘सभी माध्यमों’ को दिखा रही ये फोटो वाराणसी की नहीं है
27 मार्च 2019 को हुए इस मैच को लेकर उस समय कई खबरें भी छपीं थीं जिनमें शाहरुख खान की तस्वीरें देखी जा सकती हैं. तस्वीरों में शाहरुख, वायरल तस्वीर वाले कपड़े ही पहने नजर आ रहे हैं.
यहां कहानी साफ हो जाती है कि वायरल तस्वीर इसी मैच के बाद की है और कोलकाता एयरपोर्ट की है. वीडियो देखने से यह भी साफ समझ आ रहा है कि शाहरुख एयरपोर्ट पर होने वाली सामान्य सिक्योरिटी चेकिंग करवा रहे हैं, जो यात्रियों को करवाना अनिवार्य होता है.
शनिवार को मुंबई एयरपोर्ट शाहरुख खान के साथ क्या हुआ था?
दैनिक भास्कर की खबर के अनुसार, इस बारे में कस्टम अधिकारियों ने बताया है कि मुंबई एयरपोर्ट पर शाहरुख को नहीं बल्कि उनके बॉडीगार्ड को रोका गया था. साथ ही, शाहरुख और उनकी टीम से केवल विदेश से लाए गए सामान की कस्टम ड्यूटी ली गई थी. शाहरुख के बॉडीगार्ड रवि सिंह को इसलिए रोका गया था क्योंकि उन्होंने कस्टम के नियम तोड़े थे. लेकिन कस्टम ड्यूटी चुकाने के बाद उन्हें भी छोड़ दिया गया था. रवि विदेश से कुछ लग्जरी घड़ियां अपने साथ लाए थे.
खबर में बताया गया है कि शाहरुख और उनकी मैनेजर पूजा ददलानी पहले ही एयरपोर्ट से निकल गए थे और दोनों से कोई पूछताछ नहीं की गई थी. कस्टम विभाग ने मीडिया में चल रही खबरों को गलत बताया है. यह जानकारी द टाइम्स ऑफ इंडिया ने भी अपनी खबर में बताई है.
Conclusion
कुल मिलाकर निष्कर्ष निकलता है कि वायरल पोस्ट में भ्रामक दावा किया जा रहा है. शाहरुख खान की ये वायरल तस्वीर मुंबई नहीं बल्कि कोलकाता एयरपोर्ट की है और 2019 की है. इसका शनिवार को आईं कस्टम वाली खबरों से कोई संबंध नहीं है.
Result: Partly False
Our Sources
Tweet of a user Ejaz Ahmed, posted on November 13, 2022
YouTube Video posted on March 28, 2019
Tweet of SRK Fan Club, posted on March 28, 2019
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: [email protected]