8 दिसंबर 2021 को देश ने अपना पहला CDS (Chief of Defence Staff) खो दिया। सीडीएस जनरल बिपिन रावत अपनी पत्नी मधुलिका रावत व अन्य स्टाफ के साथ तामिलनाडु के सुलूर से वेलिंगटन जा रहे थे जब उनका हेलीकॉप्टर दुर्घटना ग्रस्त हो गया। इस हादसे में हेलीकॉप्टर में सवार 14 में से 13 लोगों की मृत्यु हो गई जिनमें जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी भी शामिल थीं।
इस हादसे के बाद सोशल मीडिया पर जनरल रावत के हेलीकॉप्टर क्रैश का बताकर कई वीडियो शेयर किए गए। हवा में धूं-धूं कर जलते एक हेलीकॉप्टर के वीडियो को Newschecker पहले ही वेरिफाई कर चुका है। इसी तरह का एक और वीडियो Twitter और WhatsApp पर बहुत ज्यादा शेयर किया जा रहा है। इस वीडियो में एक हेलीकॉप्टर लैंड करते ही क्रैश हो जाता है। इस वीडियो को तमिलनाडु के कुन्नूर का बताया जा रहा है जहां CDS बिपिन रावत को लेकर सवार हुआ हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हुआ था।
यह वीडियो इसी दावे के साथ Facebook पर भी शेयर किया गया है।

Fact Check/Verification
Google Reverse Image सर्च से मिले नतीजों के मुताबिक CDS बिपिन रावत के हेलीकॉप्टर क्रैश के नाम पर शेयर किया जा रहा वीडियो पुराना है।

Zee 24 Taas नाम के वेरिफाइड YouTube चैनल पर इस वीडियो अरुणाचल प्रदेश का बताया गया है। इस वीडियो को चैनल पर 18 नवंबर 2021 को अपलोड किया गया था।
हेलीकॉप्टर क्रैश का पुराना वीडियो हुआ वायरल
इस हादसे की जानकारी कई मीडिया पोर्टल्स पर प्रकाशित की गई थी। दुर्घटना पर आज तक की 18 नवंबर 2021 की रिपोर्ट के मुताबिक पूर्वी अरुणाचल प्रदेश में एयर फोर्स के Mi-17 हेलिकॉप्टर की क्रैश लैंडिंग कराई गई थी। इस हेलिकॉप्टर में 2 पायलट और 3 क्रू मेंबर्स मौजूद थे। हादसे में सभी लोग सुरक्षित बच गए थे।

नवभारत टाइम्स ने हादसे पर अपनी रिपोर्ट में बताया कि यह हेलिकॉप्टर लंबे समय से प्रयोग में नहीं लाया गया था। जब इसे उड़ाने की कोशिश की गई तो कुछ दूर उड़ान भरने के बाद इसकी क्रैश लैंडिंग हो गई।
अरुणाचल प्रदेश में हुए इस हादसे की जानकारी ANI ने भी ट्वीट की थी।
Conclusion
हमें मिली मीडिया रिपोर्ट्स और इंटरनेट पर पहले से मौजूद वीडियो साफ करते हैं कि वायरल हो रहा यह वीडियो CDS बिपिन रावत के हेलीकॉप्टर (IAF Mi-17V5) हादसे का नहीं है। यह वीडियो इसी साल नवंबर में अरुणाचल प्रदेश में हुई एक दुर्घटना का है।
Result: Misplaced Context/Partly False
Our Sources
Zee 24 TAAS: https://youtu.be/ATecw5t0o2o
ANI: https://twitter.com/ANI/status/1461247079078973441?s=20
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in