रविवार, दिसम्बर 22, 2024
रविवार, दिसम्बर 22, 2024

HomeFact CheckCDS Bipin Rawat के हेलीकॉप्टर (Mi-17V5) क्रैश के नाम पर शेयर किया...

CDS Bipin Rawat के हेलीकॉप्टर (Mi-17V5) क्रैश के नाम पर शेयर किया गया सीरिया का पुराना वीडियो

Authors

Believing in the notion of 'live and let live’, Preeti feels it's important to counter and check misinformation and prevent people from falling for propaganda, hoaxes, and fake information. She holds a Master’s degree in Mass Communication from Guru Jambeshawar University and has been a journalist & producer for 10 years.

Indian Airforce Helicopter Crash: देश के पहले सीडीएस, जनरल बिपिन रावत (CDS Bipin Rawat) को लेकर सवार हुआ वायुसेना का हेलीकॉप्टर (IAF Mi-17V5 Helicopter) 8 दिसंबर को तमिलनाडु के कुन्नूर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में सीडीएस जन. बिपिन रावत समेत 13 लोगों की मृत्यु हो गई जिनमें उनकी पत्नी मधुलिका रावत भी शामिल हैं। IAF Mi17V5 हेलीकॉप्टर में कुल 14 लोग सफ़र कर रहे थे।

हादसे की ख़बर के बाद से ही सोशल मीडिया पर कई वीडियो लोगों द्वारा शेयर किए जा रहे हैं। 

ऐसे ही हेलीकॉप्टर हादसे का एक वीडियो शेयर कर उसे भारतीय वायुसेना का बताया जा रहा है जिसमें CDS बिपिन रावत सवार थे। 

ट्विटर पर कई लोगों द्वारा इस वीडियो को शेयर किया गया है। 

https://twitter.com/thind_akashdeep/status/1468548837841252358?s=20
https://twitter.com/waqarAnjumRaza/status/1468549496170766336?s=20
https://twitter.com/AbhishekShimla/status/1468545131632467968?s=20

Fact Check/Verification

इस वीडियो को शेयर किए गए पोस्ट्स पर कई लोगों ने कमेंट कर इसे फ़ेक बताया है। 

CDS Bipin Rawat
Screenshot: Twitter @Patriot_005

पोस्ट पर किए गए कमेंट्स की मदद से हम इस वीडियो को ढूंढने में सफल रहे। The Telegrhaph के YouTube चैनल पर डाले गए इस वीडियो को पूर्वी इदलिब का बताया गया है जहां फरवरी 2020 में विद्रोहियों द्वारा सीरिया के हेलिकॉप्टर को मार गिराया गया था। 

इस हादसे में हेलीकॉप्टर में सावर दोनों लोगों की मौत हुई थी जबकि सात स्थानीय नागरिक मारे गए थे। 

Screenshot: AP

हमें मिले मीडिया रिपोर्ट्स और वीडियो यह साफ करते हैं कि सोशल मीडिया पर भारती वायुसेना के हेलीकॉप्टर के नाम पर वायरल रहा वीडियो भ्रामक दावे के साथ शेयर हो रहा है।

आपको बता दें कि जिस हेलीकॉप्टर Mi-17V5 में CDS बिपिन रावत और उनकी पत्नी सवार थे वो सुलूर से वेलिंगटन जा रहा था।

Conclusion

सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा हेलीकॉप्टर क्रैश का वीडियो भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टर Mi-17V5 का नहीं है। यह वीडियो सीरियाई सेना के हेलीकॉप्टर का है जिसे साल 2020 में विद्रोहियों द्वारा मार गिराया गया था। इसी तरह की एक भ्रामक तस्वीर की पड़ताल आप हमारी अंग्रेजी वेबसाइट पर पढ़ सकते हैं

Result: Misplaced Context/Partly False

Our Sources

The Telegraph: https://youtu.be/5jFg_U6s4HU

AP: https://apnews.com/article/syria-ap-top-news-international-news-iran-russia-e99ea131c009b43f1b0f4a30dc680565


किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in

Authors

Believing in the notion of 'live and let live’, Preeti feels it's important to counter and check misinformation and prevent people from falling for propaganda, hoaxes, and fake information. She holds a Master’s degree in Mass Communication from Guru Jambeshawar University and has been a journalist & producer for 10 years.

Preeti Chauhan
Believing in the notion of 'live and let live’, Preeti feels it's important to counter and check misinformation and prevent people from falling for propaganda, hoaxes, and fake information. She holds a Master’s degree in Mass Communication from Guru Jambeshawar University and has been a journalist & producer for 10 years.

Most Popular