Claim
सोशल मीडिया पर अखबार की एक कटिंग को शेयर कर दावा किया गया कि छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार में एक आईएएस अधिकारी मरीजों से गैर-पेशेवर ढ़ंग से बात करते हुए। वायरल तस्वीर में एक अस्पताल का दृश्य नज़र आ रहा है, जहां एक बेड पर कुछ मरीज बैठे हुए हैं। एक व्यक्ति उस बेड पर अपना पैर रखकर उनसे बातें करता नज़र आ रहा है।

Fact
वायरल तस्वीर का सच जानने के लिए हमने इसे गूगल रिवर्स सर्च की मदद से ढूंढना शुरू किया। इस दौरान हमें इंडियन एक्सप्रेस द्वारा 9 मई 2016 को प्रकाशित एक रिपोर्ट प्राप्त हुई। रिपोर्ट के मुताबिक, छत्तीसगढ़ में आईएएस अधिकारी जगदीश सोनकर की एक तस्वीर वायरल हुई थी, जिसमें वह बलरामपुर के पोषण पुनर्वास केंद्र में बिस्तर पर पैर रखकर मरीजों से बातचीत करते हुए देखे गए थे। बतौर रिपोर्ट, सोनकर नियमित निरीक्षण के लिए केंद्र गए थे और कुपोषित बच्चों की माताओं से बातचीत कर रहे थे। रिपोर्ट के अनुसार, सोशल मीडिया पर तस्वीर वायरल होने के बाद कई यूजर्स ने उनकी आलोचना की थी। जिसके बाद उन्होंने अपने फेसबुक अकाउंट पर माफीनामा पोस्ट किया था।
इसके अलावा, आईएएस एसोसिएशन की ओर से 4 मई 2016 को एक ट्वीट के माध्यम से सोनकर द्वारा अस्पताल में की गई इस हरकत की निंदा की गई थी।
इस तरह स्पष्ट है कि सोशल मीडिया पर आईएएस अधिकारी जगदीश सोनकर की तस्वीर 6 साल पुरानी तस्वीर शेयर की गई है, उस वक्त राज्य में डॉ रमन सिंह के नेतृत्व में बीजेपी की सरकार थी।
Result: False Context/Missing Context
यदि आपको यह फैक्ट चेक पसंद आया है और आप इस तरह के और फैक्ट चेक पढ़ना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें।
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in