Claim
रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने धमकी देते हुए भारत को यूक्रेन मसले से दूर रहने को कहा।
Fact
रूस और भारत के रिश्ते हमेशा से ही दोस्ताना रहे हैं। भारत, रूस-यूक्रेन के बीच छिड़े युद्ध पर अपना स्टैंड साफ कर चुका है, कि वह इस मसले में हस्तक्षेप नहीं करेगा। इसी बीच सोशल मीडिया पर CNN न्यूज़ चैनल का एक स्क्रीनशॉट शेयर किया जा रहा है जिसमें अंग्रेजी में लिखा है कि पुतिन ने भारत को धमकी दी है कि यदि बीच में आया तो अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहे।
Google Reverse Image Search की मदद से Newschecker इस स्क्रीनशॉट की सच्चाई तक पहुंच सका। हमने पाया कि वायरल स्क्रीनशॉट दरअसल एडिट किया गया है। CNN की वेबसाइट पर यह वीडियो 2020 अमेरिकी चुनाव के दौरान डाला गया था, जहां से यह स्क्रीनशॉट लिया गया है और उसे एडिट कर गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।

Result: Manipulated Media/Altered Photo
यदि आपको यह फैक्ट चेक पसंद आया है और आप इस तरह के और फैक्ट चेक पढ़ना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in