Claim
कांग्रेस ने कर्नाटक चुनाव के पहले आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई के विरोध की बात कही है.
Fact
कांग्रेस ने ऐसा कोई बयान नहीं जारी किया है. कांग्रेस के मीडिया एवं प्रचार विभाग के अध्यक्ष पवन खेड़ा ने वायरल ग्राफिक प्लेट को फर्जी बताया है.
सोशल मीडिया तथा मैसेजिंग ऐप्स पर यह दावा किया जा रहा है कि कांग्रेस ने कर्नाटक चुनाव के पहले आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई के विरोध की बात कही है.

कर्नाटक में 10 मई, 2023 को विधानसभा की 224 सीटों पर मतदान होना है. चुनावी प्रक्रिया में शामिल सभी राजनैतिक दल चुनावों में अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए प्रयास कर रहे हैं. Newschecker के पूर्व विश्लेषणों के अनुसार, जिन राज्यों में चुनाव होने वाले होते हैं, वहां से जुड़ी या राज्यवासियों द्वारा शेयर की जाने वाली भ्रामक जानकारी में वृद्धि होती है. कर्नाटक चुनावों को लेकर शेयर किए जा रहे तमाम दावों की पड़ताल Newschecker की कन्नड़ वेबसाइट पर पढ़ी जा सकती है.
इसी क्रम में सोशल मीडिया और मैसेजिंग ऐप्स यूजर्स यह दावा कर रहे हैं कि कांग्रेस ने कर्नाटक चुनाव के पहले आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई के विरोध की बात कही है.
Fact Check/Verification
कांग्रेस द्वारा कर्नाटक चुनाव के पहले आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई के विरोध की बात कहे जाने के नाम पर शेयर की जा रही इस तस्वीर की पड़ताल के लिए हमने इसे गूगल पर ढूंढा. इस प्रक्रिया में हमें वायरल ग्राफिक प्लेट जैसे दिखने वाले ही कई अन्य ग्राफिक प्लेट प्राप्त हुए.

उपरोक्त सर्च प्रक्रिया से प्राप्त परिणामों के अनुसार GBK Online तथा Kolkata Samay नामक पेजों द्वारा वायरल ग्राफिक प्लेट से मिलते-जुलते ग्राफिक्स शेयर किए गए हैं.
वायरल दावे को लेकर प्रकाशित मीडिया रिपोर्ट्स की जानकारी के लिए हमने ‘कर्नाटक चुनाव से पहले आतंकवादियों पर कार्रवाई का विरोध करेंगे: कांग्रेस’, ‘कर्नाटक चुनाव से पहले आतंकवादियों को बचाना चाहती है कांग्रेस’ जैसे कई कीवर्ड्स को गूगल पर ढूंढा. लेकिन इस पूरी प्रक्रिया में हमें ऐसी कोई मीडिया रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई, जिससे वायरल दावे की पुष्टि की जा सके.
इसके अतिरिक्त वायरल ग्राफिक प्लेट का विश्लेषण करने पर हमने पाया कि इसमें कई व्याकरणीय गलतियां हैं. जैसे कि इसमें,
- ‘पहले’ को ‘पेहले’ लिखा गया है.
- ‘आतंकवादियों’ को ‘आतंकवादीयों’ लिखा गया है.
- ‘कार्रवाई’ को ‘कारवाई’ लिखा गया है.
वायरल दावे के बारे में अधिक जानकारी के लिए हमने अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के मीडिया एवं प्रचार विभाग के अध्यक्ष पवन खेड़ा से बात की. वायरल दावे को गलत बताते हुए पवन खेड़ा ने हमें बताया कि झूठ के सहारे संदेह पैदा करने वाले ऐसे लोगों पर कानूनी कार्यवाही होनी चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस पार्टी ने ऐसा कोई बयान नहीं जारी किया है.
Conclusion
इस प्रकार हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि कांग्रेस द्वारा कर्नाटक चुनाव के पहले आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई के विरोध की बात कहे जाने के नाम पर शेयर किया जा रहा यह दावा गलत है. कांग्रेस पार्टी ने ऐसा कोई बयान नहीं जारी किया है, वायरल ग्राफिक प्लेट मनगढंत है.
Result: False
Our Sources
Google search
Newschecker analysis
Newschecker’s conversation with Pawan Khera, Chairman, Media & Publicity Department, All India Congress Committee
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in