Claim
सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर कर दावा किया जा रहा है कि हाल ही में उदयपुर में हुए कांग्रेस के चिंतन शिविर में पाकिस्तानी झंडे के रंग को ऊपर लगाया गया था और भगवा रंग को जमीन पर।

Fact
कुछ कीवर्ड्स की मदद से गूगल सर्च करने पर हमें AICC India Mahila Congress के ट्विटर हैंडल द्वारा उदयपुर में आयोजित किए गए चिंतन शिविर के संबंध में 14 मई 2022 को किया गया एक ट्वीट प्राप्त हुआ। ट्वीट में मौजूद तस्वीरों में स्पष्ट तौर पर देखा जा सकता है कि शिविर में लगे पंडाल में न केवल हरा और सफेद बल्कि केसरिया रंग का भी इस्तेमाल किया गया है।
इसके अलावा, कांग्रेस के चिंतिन शिवर को कवर करने गईं समाचार चैनल ‘आजतक’ की रिपोर्टर सुप्रिया भारद्वाज ने भी कार्यक्रम स्थल की फोटो को 15 मई 2022 को अपने ट्विटर हैंडल से पोस्ट किया है। वायरल तस्वीर और पत्रकार सुप्रिया द्वारा ट्वीट की गई तस्वीर का विश्लेषण करने पर स्पष्ट है कि पंडाल में तीनों रंगों का इस्तेमाल किया गया था।

Newschecker ने कांग्रेस प्रवक्ता अजय वर्मा से संपर्क किया। उन्होंने हमें बताया, “सोशल मीडिया पर वायरल दावा गलत है। मैं चिंतन शिवर में मौजूद था और कहीं भी दो रंग का पंडाल नहीं था। हर जगह पंडाल के ऊपरी हिस्से में तीनों रंग मौजूद थे। जहां तक बात फर्श पर बिछे कार्पेट के रंग की है तो भारत में आमतौर पर लाल और हरे रंग का ही कार्पेट बिछाया जाता है।”
Result: Misleading/Partly False
यदि आपको यह फैक्ट चेक पसंद आया है और आप इस तरह के और फैक्ट चेक पढ़ना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें।
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in