फिल्म ‘पठान’ को लेकर मचे बवाल के बीच सोशल मीडिया पर अदाकारा दीपिका पादुकोण की एक फोटो जमकर वायरल हो रही है, जिसमें वह पैरों में नारंगी/भगवा रंग की हील्स पहने नजर आ रही हैं. फोटो को हाल फिलहाल का बताकर तंज करते हुए दावा किया गया है कि दीपिका ‘पठान’ का बहिष्कार रहे लोगों को जलाने से बाज नहीं आ रही हैं.


दरअसल, दीपिका-शाहरुख की 25 जनवरी को रिलीज हो रही फिल्म ‘पठान’ को लेकर विवाद चल रहा है. फिल्म के गाने ‘बेर्शम रंग’ से एक तबका नाराज है, जिसमें दीपिका भगवा रंग की बिकनी में डांस करते दिख रही हैं. लोगों को आपत्ति है कि दीपिका ने भगवा बिकनी पहनकर हिंदूओं की भावनाओं को आहत किया है.
इसी के मद्देनजर दीपिका की ये फोटो वायरल है. तस्वीर के जरिए ये बताने की कोशिश हो रही है कि दीपिका ने ‘पठान’ का बॉयकॉट करने वालों को जलाने के लिए भगवा रंग की हील्स पहनी है. इस दावे के साथ फेसबुक और ट्विटर पर ये फोटो सैकड़ों लोग शेयर कर चुके हैं.
Fact Check/Verification
दीपिका की इस फोटो को गूगल रिवर्स सर्च करने पर हमें द इंडियन एक्सप्रेस की एक खबर मिली, जिसमें वायरल फोटो मौजूद है. साथ में बताया गया है कि ये फोटो कांस फिल्म फेस्टिवल के दौरान हुए दीपिका पादुकोण के फोटोशूट का है. गौर करने वाली बात ये है कि द इंडियन एक्सप्रेस की ये खबर 18 मई 2019 को प्रकाशित हुई थी, जब कांस फिल्म फेस्टिवल का आयोजन हुआ था.

कुछ कीवर्ड्स की मदद के खोजने पर हमें 17 मई 2019 की इंडिया टुडे की भी एक खबर मिली, जिसमें वायरल फोटो सहित फोटोशूट की कई अन्य तस्वीरों को देखा जा सकता है. खबर में बताया गया है कि कांस फिल्म फेस्टिवल 2019 के समय दीपिका पादुकोण ने खुद इन तस्वीरों इंस्टाग्राम पर शेयर किया था. कुछ सोशल मीडिया यूजर्स भी मई 2019 में वायरल तस्वीर को साझा कर चुके हैं.
यहा भी पढ़ें...मां के निधन के बाद मुंडन से जोड़ते हुए वायरल हुई पीएम मोदी की फर्जी तस्वीर
यहां कहने का तात्पर्य ये है कि ये फोटो ‘पठान’ विवाद शुरू होने से तीन साल पहले की है. ‘पठान’ को लेकर विवाद दिसंबर 2022 में शुरू हुआ था जब फिल्म का गाना ‘बेशर्म रंग’ रिलीज हुआ था.
Conclusion
भगवा हील्स पहने दीपिका पादुकोण की तीन साल से ज्यादा पुरानी फोटो को अभी का बताकर ‘पठान’ विवाद से जोड़ा जा रहा है. फोटो को शेयर कर ये कहना गलत होगा कि दीपिका भगवा हील्स पहनकर ‘पठान’ का बहिष्कार रहे लोगों को जला रही हैं.
Result: Missing Context
Our Sources
Report of The Indian Express, published on May 18, 2019
Report of India Today, published on May 17, 2019
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in