प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन के निधन के बाद सोशल मीडिया पर एक तस्वीर काफी वायरल है, जिसमें प्रधानमंत्री को बिना बालों और दाढ़ी-मूछों के देखा जा सकता है. इस तस्वीर के साथ दावा है कि हिंदू रीति-रिवाजों का पालन करते हुए पीएम मोदी ने मां के निधन के बाद मुंडन कराया.


यह फोटो ट्विटर और फेसबुक पर हजारों लोग शेयर कर चुके हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां के निधन के बाद जहां एक तरफ पक्ष विपक्ष के तमाम नेता शोक प्रकट कर रहे थे वहीं दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी के एक नेता आईपी सिंह ने ऐसी बात कह दी, जिसके बाद वह लोगों के निशाने पर आ गए. आईपी सिंह ने एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने पीएम मोदी की तुलना अखिलेश यादव से की.
उन्होंने लिखा कि अखिलेश यादव ने अपने पिता के देहांत के बाद हिंदू संस्कारों का मान रखते हुए तेरहवीं तक सब कुछ त्याग दिया था और शांति पाठ किया था. लेकिन मां के निधन के उपरांत सूतक लगने के बावजूद मोदी सरकारी कार्यक्रम में शामिल हुए और हिंदू संस्कारों का अपमान किया. आईपी सिंह के इसी ट्वीट के बाद से सोशल मीडिया पर पीएम मोदी की यह तस्वीर काफी वायरल हो रही है.
Fact Check/Verification
वायरल तस्वीर को रिवर्स सर्च करने पर हमें जी बिजनेस की एक खबर मिली. इस खबर में जो तस्वीर मौजूद है उसे देखने से यह बात साफ समझ आती है कि वायरल तस्वीर एडिटेड है. जी बिजनेस की खबर में मौजूद तस्वीर में पीएम मोदी के चेहरे और सिर पर बाल नजर आ रहे हैं. सॉफ्टवेयर की मदद से इसी तस्वीर के साथ छेड़छाड़ की गई है.

यह भी पढ़ें…पीएम मोदी की मां हीराबेन को लेकर वायरल हो रहे इस वीडियो का सच कुछ और है
असली तस्वीर और भी कई रिपोर्ट्स में मौजूद है, जहां इसे पीएम मोदी से जुड़ी खबरों में इस्तेमाल किया गया है. खोजने पर हमें यह भी पता चला कि फर्जी तस्वीर पिछले दो साल से इंटरनेट पर घूम रही है. रेडिट और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पहले भी कई बार इसे शेयर को किया जा चुका है.
Conclusion
हमारी जांच से यह बात स्पष्ट हो जाती है कि पीएम मोदी को बिना बालों और दाढ़ी-मूछों में दिखाती यह फोटो फर्जी है. साथ ही, यहां हम इस बात पर कोई टिप्पणी नहीं कर रहे हैं कि प्रधानमंत्री ने अपनी मां के निधन के बाद मुंडन कराया या नहीं.
Rating: Altered Media
Our Sources
Report of Zee Business, published on April 30, 2018
Report of The Economic Times, published on December 16, 2017
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in