Monday, April 14, 2025
हिन्दी

Fact Check

मां के निधन के बाद मुंडन से जोड़ते हुए वायरल हुई पीएम मोदी की फर्जी तस्वीर

banner_image

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन के निधन के बाद सोशल मीडिया पर एक तस्वीर काफी वायरल है, जिसमें प्रधानमंत्री को बिना बालों और दाढ़ी-मूछों के देखा जा सकता है. इस तस्वीर के साथ दावा है कि हिंदू रीति-रिवाजों का पालन करते हुए पीएम मोदी ने मां के निधन के बाद मुंडन कराया.

निधन के बाद मुंडन
Courtesy: Facebook/NationWithModi
निधन के बाद मुंडन
Courtesy: Twitter@ajayhdsharma

यह फोटो ट्विटर और फेसबुक पर हजारों लोग शेयर कर चुके हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां के निधन के बाद जहां एक तरफ पक्ष विपक्ष के तमाम नेता शोक प्रकट कर रहे थे वहीं दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी के एक नेता आईपी सिंह ने ऐसी बात कह दी, जिसके बाद वह लोगों के निशाने पर आ गए. आईपी सिंह ने एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने पीएम मोदी की तुलना अखिलेश यादव से की.

उन्होंने लिखा कि अखिलेश यादव ने अपने पिता के देहांत के बाद हिंदू संस्कारों का मान रखते हुए तेरहवीं तक सब कुछ त्याग दिया था और शांति पाठ किया था. लेकिन मां के निधन के उपरांत सूतक लगने के बावजूद मोदी सरकारी कार्यक्रम में शामिल हुए और हिंदू संस्कारों का अपमान किया. आईपी सिंह के इसी ट्वीट के बाद से सोशल मीडिया पर पीएम मोदी की यह तस्वीर काफी वायरल हो रही है.

Fact Check/Verification

वायरल तस्वीर को रिवर्स सर्च करने पर हमें जी बिजनेस की एक खबर मिली. इस खबर में जो तस्वीर मौजूद है उसे देखने से यह बात साफ समझ आती है कि वायरल तस्वीर एडिटेड है. जी बिजनेस की खबर में मौजूद तस्वीर में पीएम मोदी के चेहरे और सिर पर बाल नजर आ रहे हैं. सॉफ्टवेयर की मदद से इसी तस्वीर के साथ छेड़छाड़ की गई है.

निधन के बाद मुंडन
Courtesy: Viral Pic & Zee Business

यह भी पढ़ें…पीएम मोदी की मां हीराबेन को लेकर वायरल हो रहे इस वीडियो का सच कुछ और है

असली तस्वीर और भी कई रिपोर्ट्स में मौजूद है, जहां इसे पीएम मोदी से जुड़ी खबरों में इस्तेमाल किया गया है. खोजने पर हमें यह भी पता चला कि फर्जी तस्वीर पिछले दो साल से इंटरनेट पर घूम रही है. रेडिट और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पहले भी कई बार इसे शेयर को किया जा चुका है.

Conclusion

हमारी जांच से यह बात स्पष्ट हो जाती है कि पीएम मोदी को बिना बालों और दाढ़ी-मूछों में दिखाती यह फोटो फर्जी है. साथ ही, यहां हम इस बात पर कोई टिप्पणी नहीं कर रहे हैं कि प्रधानमंत्री ने अपनी मां के निधन के बाद मुंडन कराया या नहीं.

Rating: Altered Media

Our Sources

Report of Zee Business, published on April 30, 2018
Report of The Economic Times, published on December 16, 2017

किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in

image
यदि आप किसी दावे का सच जानना चाहते हैं, किसी तरह की प्रतिक्रिया देना चाहते हैं या हमारे किसी फैक्ट चेक को लेकर शिकायत दर्ज करना चाहते हैं, तो हमें +91-9999499044 पर व्हाट्सएप या checkthis@newschecker.in​. पर ईमेल करें. आप हमारे Contact Us पेज पर जाकर वहाँ मौजूद फॉर्म भी भर सकते हैं.
Newchecker footer logo
Newchecker footer logo
Newchecker footer logo
Newchecker footer logo
About Us

Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check

Contact Us: checkthis@newschecker.in

17,713

Fact checks done

FOLLOW US
imageimageimageimageimageimageimage
cookie

हमारी वेबसाइट कुकीज़ का उपयोग करती है

हम कुकीज़ और समान प्रौद्योगिकियों का उपयोग करते हैं ताकि सामग्री को व्यक्तिगत बनाने में मदद मिल सके, विज्ञापनों को अनुकूलित और मापने में मदद मिल सके, और बेहतर अनुभव प्रदान कर सके। 'ठीक है' क्लिक करके या कुकी पसंद करने में एक विकल्प को चालू करके, आप इस से सहमत होते हैं, हमारे कुकी नीति में विस्तार से व्याख्या की गई रूप में।