Claim:
जयपुर में समुदाय विशेष के लोगों ने ईद के मौके पर एक महिला की चेन लूट ली।
Fact:
दिल्ली के नांगलोई में हुई चार साल पुरानी घटना को जयपुर की हालिया घटना बताकर भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि जयपुर में समुदाय विशेष के लोगों ने ईद के मौके पर एक महिला की चेन लूट ली। वायरल वीडियो में बाइक सवार दो लोग एक महिला की चेन खींचते नज़र आ रहे हैं, जिसके बाद उनमें से एक व्यक्ति को आसपास खड़े लोगों ने पकड़कर उसकी पिटाई करनी शुरू कर दी।

दरअसल, बीते दिनों यूपी के लखनऊ में एक महिला की चेन लुटे जाने का मामला सामने आया। बीबीसी की एक रिपोर्ट के अनुसार,यूपी में एक महिला अपने घर में दाखिल हो रही थी कि उसी वक्त पीछे से एक हथियारबंद ने उस पर हमला कर दिया। रिपोर्ट के अनुसार, उस महिला ने भी बदमाशों का डटकर सामना किया और पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है।
इसी के बाद से सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि जयपुर में समुदाय विशेष के लोगों ने ईद के मौके पर एक महिला का चेन लूट लिया।
Fact Check/Verification
दावे की सत्यता जानने के लिए हमने Invid टूल की मदद से वायरल वीडियो के कुछ कीफ्रेम निकाले। इसके बाद एक कीफ्रेम को गूगल रिवर्स सर्च से खोजा। हमें Press TV नामक एक ट्विटर हैंडल द्वारा सितंबर 2019 का एक ट्वीट मिला। इसमें सोशल मीडिया पर अभी वायरल हो रहा वीडियो मौजूद है। ट्वीट के कैप्शन में दी गई जानकारी के अनुसार, एक बहादुर महिला ने बाइक सवार चोरों से डटकर सामना किया।
इससे ये साफ है कि सोशल मीडिया पर अभी वायरल हो रहा ये वीडियो कम से कम चार साल पुराना है और सितंबर 2019 से इंटरनेट पर मौजूद है। इसकी मदद लेते हुए हमने गूगल पर कुछ कीवर्ड सर्च किया। हमें इंडियन एक्सप्रेस (Indian Express) की वेबसाइट पर 08 सितंबर 2019 में प्रकाशित हुई एक रिपोर्ट मिली। रिपोर्ट में वायरल वीडियो के स्क्रीनग्रैब मौजूद हैं। वीडियो दिल्ली के नांगलोई इलाके का बताया गया है।

इसके अलावा हमें 04 सितंबर 2019 को प्रकाशित टाइम्स ऑफ इंडिया (Times of India) की वेबसाइट पर भी प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली। रिपोर्ट में इस वायरल वीडियो के बारे में बताया गया है कि ये घटना अगस्त 2019 की है। इसके मुताबिक, एक महिला अपनी बेटी के साथ डांस क्लास जा रही थी। जैसे ही मां-बेटी रिक्शे से उतरीं तभी बाइक पर सवार हेलमेट लगाए दो युवकों ने उनके गले से चेन खींचने की कोशिश की। हालांकि, महिला ने अपनी बेटी के साथ मिलकर उन बदमाशों का डटकर सामना किया।
रिपोर्ट में चेन लूटने की घटना में शामिल बाइक सवार युवकों का नाम विकास जैन और अब्दुल शमशाद बताया गया है। रिपोर्ट के अनुसार, इन दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया था।
यह भी पढ़ें: Fact Check: अखिलेश यादव के साथ फोटो में दिख रहा ये व्यक्ति अतीक अहमद की हत्या का आरोपी नहीं है
Conclusion
इस तरह हमारी जांच में स्पष्ट हो जाता है कि दिल्ली के नांगलोई में हुई लगभग चार साल पुरानी घटना को जयपुर की हालिया घटना बताकर भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।
Result: False
Our Sources
Tweet by Press TV News in 2019
Report Published at Indian Express in September 2019
Report Published at Times of India in September 2019
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in