Claim
जमीन पर गिरे एक पुलिसकर्मी की तस्वीर को शेयर कर यह दावा किया गया कि दिल्ली के जहांगीरपुरी में हुई हिंसा के दौरान उपद्रवियों ने पुलिस पर पत्थर बरसाए।

Fact
वायरल तस्वीर को गूगल रिवर्स सर्च करने पर हमें पत्रकार राजदीप सरदेसाई द्वारा 20 दिसंबर, 2019 को किया गया ट्वीट प्राप्त हुआ। इस ट्वीट में वायरल तस्वीर संलग्न है। इससे स्पष्ट होता है कि यह तस्वीर बीते दिनों दिल्ली के जहांगीरपुरी में हुई हिंसा की नहीं है।
पड़ताल के दौरान हमने कुछ कीवर्ड की मदद से गूगल पर खोजा। इस दौरान हमें टाइम्स ऑफ इंडिया द्वारा 20 दिसंबर, 2019 को प्रकाशित एक रिपोर्ट प्राप्त हुई। रिपोर्ट के अनुसार, गुजरात के अहमदाबाद में सीएए और एनआरसी बिल के विरोध में हुए प्रदर्शन के दौरान हिंसा भड़क गई, जिसमें 12 पुलिसकर्मियों समेत 30 लोग घायल हो गए। इस रिपोर्ट में वायरल तस्वीर को प्रकाशित किया गया है। इस तरह हमारी पड़ताल में स्पष्ट है कि वायरल तस्वीर गुजरात के अहमदाबाद की है और लगभग तीन साल पुरानी है।
Result: False Context/Missing Context
यदि आपको यह फैक्ट चेक पसंद आया है और आप इस तरह के और फैक्ट चेक पढ़ना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें।
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in