Claim
कांग्रेस के समर्थन में बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री, मध्य प्रदेश में 121 किलोमीटर की एक पदयात्रा निकालेंगे।
Fact
कांग्रेस के समर्थन में धीरेंद्र शास्त्री द्वारा मध्य प्रदेश में पदयात्रा निकालने का दावा फर्जी है।
सोशल मीडिया पर एक अखबार की कटिंग के जरिये दावा किया जा रहा है कि कांग्रेस के समर्थन में बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री, मध्य प्रदेश में 121 किलोमीटर की एक पदयात्रा निकालेंगे।


दरअसल, बीते महीने मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बागेश्वर धाम के दर्शन किए थे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस दौरान उन्होंने बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री से भी मुलाकात की थी। इसके बाद बीते सप्ताह धीरेंद्र शास्त्री के भाई शालिग्राम की एक आपराधिक मामले में गिरफ्तारी की भी खबर सामने आई थी। हालांकि, बाद में उन्हें जमानत मिल गई। इस बीच सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर धीरेंद्र शास्त्री द्वारा कांग्रेस के समर्थन में पदयात्रा निकालने का दावा किया जा रहा है।
Fact Check/Verification
दावे की सत्यता जानने के लिए हमने कुछ कीवर्ड की मदद से गूगल सर्च किया। हमें कोई प्रमाणिक रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई। इसके बाद हमने बागेश्वर धाम के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल को खंगाला। हमें तीन मार्च को किया गया एक ट्वीट मिला, जिसमें इस दावे का खंडन किया गया है। ट्वीट में लिखे कैप्शन के अनुसार, “ये खबर पूर्णत: भ्रामक है। गुरुदेव बागेश्वर धाम सरकार न किसी राजनीतिक पार्टी के पक्ष में हैं और न रहेंगे। वह सिर्फ भगवान की पार्टी में हैं। हनुमान जी की पार्टी जिसका झंडा भगवा ध्वज है। ये खबर बागेश्वर धाम को बदनाम करने की साजिश है।”
इसके अलावा, हमें विदिशा से कांग्रेस विधायक शशांक भार्गव के आधिकारिक फेसबुक हैंडल से तीन मार्च को किया गया एक पोस्ट मिला। कांग्रेस विधायक ने भी अपने पोस्ट में वायरल दावे का खंडन किया है।

यह भी पढ़ें: Fact Check: मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ का यह वायरल वीडियो हालिया दिनों का नहीं है
Conclusion
हमारी पड़ताल में यह स्पष्ट हो गया कि कांग्रेस के समर्थन में धीरेंद्र शास्त्री द्वारा मध्य प्रदेश में पदयात्रा निकालने का दावा फर्जी है।
Result: False
Our Sources
Tweet by Bageshwar Dham Sarkar on March 03, 2023
Facebook Post by Congress MLA Shashank Bhargav on March 03,2023
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in