मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ बीते दिनों छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम के दर्शन करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने पंडित धीरेंद्र शास्त्री से मुलाकात भी की। इसी के बाद से सोशल मीडिया पर कमलनाथ का 8 सेकेंड का एक वीडियो क्लिप वायरल है। वीडियो में कमलनाथ कह रहे हैं, “अगर हमें 90% वोट नहीं पड़े तो हमें भारी नुकसान हो सकता है।” इसे शेयर कर दावा किया जा रहा है कि श्री बागेश्वर धाम में माथा टेकने का ड्रामा रचने के बाद कमलनाथा का पूरा ध्यान मुस्लिम वोटों पर है।
यूपी बीजेपी के प्रवक्ता प्रशांत उमराव ने वायरल वीडियो क्लिप शेयर कर दावा किया कि श्री बागेश्वर धाम में माथा टेकने के बाद कमलनाथ का पूरा ध्यान मुस्लिम वोटों पर है।

दरअसल, बीते 13 फरवरी को मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ बागेश्वर धाम दर्शन करने पहुंचे। सूबे में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने को है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बागेश्वर धाम के अनुयायियों की संख्या लाखों में है और मध्य प्रदेश की राजनीति में इस बार उनकी भूमिका अहम मानी जा रही है। रिपोर्ट के मुताबिक, यही कारण है कि भाजपा और कांग्रेस समेत सभी दलों के नेता बागेश्वर धाम में सिर झुकाने पहुंच रहे हैं। इसी कड़ी में सोशल मीडिया पर कमलनाथ का एक वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि श्री बागेश्वर धाम में माथा टेकने का ड्रामा रचने के बाद कमलनाथ का पूरा ध्यान मुस्लिम वोटों पर है।
Fact Check/Verification
दावे की सत्यता जानने के लिए हमने ‘कमलनाथ 90% मुस्लिम वोट’ कीवर्ड को गूगल सर्च किया। हमें नवभारत टाइम्स की वेबसाइट पर 21 नवंबर 2018 को छपी एक रिपोर्ट मिली। रिपोर्ट के अनुसार, मध्यप्रदेश कांग्रेस के तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वे मुस्लिम वोट बैंक को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं से बात कर रहे हैं। इस वीडियो के सामने आने के बाद बीजेपी ने कांग्रेस और कमलनाथ पर तीखे हमले किए। नवभारत टाइम्स की रिपोर्ट में एक वीडियो संलग्न है, जिसमें वायरल वीडियो का अंश देखा जा सकता है।

इसके अलावा, नवंबर 2018 में कई मीडिया संस्थानों ने वायरल वीडियो को लेकर रिपोर्ट प्रकाशित की थी जिसे आप यहां और यहां देख सकते हैं। इससे स्पष्ट है कि कमलनाथ का वायरल वीडियो चार साल पुराना है।
पड़ताल के दौरान हमें ‘आजतक’ की वेबसाइट पर नवंबर 2018 पर प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली। रिपोर्ट में कमलनाथ के वायरल वीडियो पर कांग्रेस प्रवक्ता शोभा ओझा का बयान छपा है। रिपोर्ट के मुताबिक, कांग्रेस की मीडिया विभाग की अध्यक्ष शोभा ओझा ने इस वीडियो को झुठलाया नहीं है। उन्होंने कहा, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने प्रदेश की महिलाओं से मुलाकात करते वक्त यह बात कही थी कि दृढ़ता से आपको 90 और 100 प्रतिशत वोटिंग करना चाहिए, जिससे महिला अधिकारों का रास्ता प्रशस्त किया जा सके नहीं तो हम सबको इससे नुकसान होगा। रिपोर्ट के अनुसार, शोभा ओझा ने कहा कि जब किसानों का समूह कमलनाथ से मिलने आया था तो उनसे भी उन्होंने कहा था कि अधिक से अधिक संख्या में अपना वोट करें, जिससे किसानों का अधिकार सुरक्षित किया जा सके।
यह भी पढ़े: महबूबा मुफ्ती की करीब 7 साल पुरानी तस्वीर भ्रामक दावे के साथ वायरल
Conclusion
इस प्रकार हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि यह वायरल वीडियो करीब 4 साल से इंटरनेट पर मौजूद है, जिसे अभी का बताकर भ्रम फैलाया जा रहा है।
Result: Partly False
Our Sources
Report Published on Navbharat Times in November 2018
Report Published on AAJ TAK in November 2018
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in