Thursday, April 24, 2025
हिन्दी

AI/Deepfake

Fact Check: हॉलीवुड अभिनेता ड्वेन जॉनसन ने नहीं अपनाया हिन्दू धर्म, AI टूल की मदद से तैयार की गई तस्वीरें गलत दावे के साथ वायरल

Written By Shubham Singh, Edited By By
May 30, 2023
banner_image

Claim:
हॉलीवुड अभिनेता ड्वेन जॉनसन ने हिंदू धर्म अपना लिया।
Fact:
यह दावा भ्रामक है। ड्वेन जॉनसन की वायरल तस्वीरें एआई (AI) टूल की मदद से बनाई गई हैं। 

हॉलीवुड अभिनेता ड्वेन जॉनसन की दो तस्वीरों का एक कोलाज शेयर कर दावा किया जा रहा है कि उन्होंने हिंदू धर्म अपना लिया है। वायरल पोस्ट में ड्वेन जॉनसन (Dwayne Johnson) हाथ में आरती की थाली लिए नज़र आ रहे हैं। 

Courtesy:Facebook/Radhe Chaturvedi
https://twitter.com/SameerSinghVNS/status/1662697030286819331?s=20

(आर्काइव लिंक)

Fact Check/Verification

दावे की सत्यता जानने के लिए हमने गूगल सर्च किया। हमें ऐसी कोई प्रमाणिक मीडिया रिपोर्ट नहीं मिली, जिसमें डे्वन जॉनसन का हिंदू धर्म अपनाने के दावे की पुष्टि होती हो। हमने जॉनसन के आधिकारिक फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम अकाउंट को भी खंगाला, लेकिन यहां भी ऐसी कोई पोस्ट नहीं मिली।

इसके बाद हमने वायरल तस्वीर को रिवर्स सर्च किया। हमें फेसबुक पर ‘That will be Fun’ नामक पेज द्वारा 27 मई को अपलोड किया गया एक पोस्ट मिला, जिसमें वायरल तस्वीरें मौजूद हैं। इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, ड्वेन जॉनसन की एआई (Artificial Intelligence) जनरेटेड तस्वीरें। 

Courtesy: Facebook/That Will be Fun

इसकी मदद से हमने तस्वीर को ट्विटर पर सर्च किया। हमें ‘Mayuran’ नामक एक ट्विटर हैंडल से 28 मई को किया गया एक ट्वीट मिला। इसमें भी वायरल तस्वीरें मौजूद हैं और उन्हें एआई जनरेटेड बताया गया है। इसके कमेंट सेक्शन में एक फेसबुक पोस्ट का लिंक प्राप्त हुआ।

Courtesy:Twitter@MauryanPentool

इस फेसबुक लिंक को क्लिक करने पर हमें Bhargav Valera नामक यूजर का 22 अप्रैल को किया गया एक फेसबुक पोस्ट मिला। इसमें वायरल तस्वीरें मौजूद हैं। पोस्ट के कैप्शन में इसे ड्वेन जॉनसन की एआई जनरेटेड तस्वीरें बताया गया है।

Courtesy: Facebook/Bhargav.valera

इसके अलावा, Bhargava Valera की फेसबुक आईडी को खंगालने पर 28 मई का एक पोस्ट मिला। इसमें उन्होंने बताया है कि उनका ऑर्टवर्क किस तरह से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें ड्वेन जॉनसन की भी तस्वीरें मौजूद हैं।

खुद को फोटोग्राफर और एआई आर्टिस्ट बताने वाले Bhargava के इंस्टाग्राम हैंडल पर भी कई हॉलीवुड कलाकारों की एआई जनरेटेड तस्वीरें मौजूद हैं। 

Courtesy: Instagram/Bhargavvalera

गौरतलब है कि इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी की भी एआई जनरेटेड तस्वीर वायरल हुई थी। इसको लेकर की गई हमारी पड़ताल को यहां पढ़ा जा सकता है। 

यह भी पढ़ें: Fact Check: क्या योगी आदित्यनाथ ने टीपू सुल्तान की तस्वीर को किया नमन? यहां पढ़ें सच

Conclusion

इस प्रकार हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि हॉलीवुड अभिनेता ड्वेन जॉनसन की एआई (AI) टूल की मदद से तैयार की गई तस्वीरों को भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है। 

Result: False

Our Sources
Tweet by MauryanPentool on May 26, 2023
Facebook & Instagram Post by Bhargava Valera

किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in

image
यदि आप किसी दावे का सच जानना चाहते हैं, किसी तरह की प्रतिक्रिया देना चाहते हैं या हमारे किसी फैक्ट चेक को लेकर शिकायत दर्ज करना चाहते हैं, तो हमें +91-9999499044 पर व्हाट्सएप या checkthis@newschecker.in​. पर ईमेल करें. आप हमारे Contact Us पेज पर जाकर वहाँ मौजूद फॉर्म भी भर सकते हैं.
No related articles found
Newchecker footer logo
Newchecker footer logo
Newchecker footer logo
Newchecker footer logo
About Us

Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check

Contact Us: checkthis@newschecker.in

17,898

Fact checks done

FOLLOW US
imageimageimageimageimageimageimage
cookie

हमारी वेबसाइट कुकीज़ का उपयोग करती है

हम कुकीज़ और समान प्रौद्योगिकियों का उपयोग करते हैं ताकि सामग्री को व्यक्तिगत बनाने में मदद मिल सके, विज्ञापनों को अनुकूलित और मापने में मदद मिल सके, और बेहतर अनुभव प्रदान कर सके। 'ठीक है' क्लिक करके या कुकी पसंद करने में एक विकल्प को चालू करके, आप इस से सहमत होते हैं, हमारे कुकी नीति में विस्तार से व्याख्या की गई रूप में।