Authors
Claim
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने टीपू सुल्तान को श्रद्धांजलि अर्पित की.
Fact
वायरल तस्वीर एडिटेड है. असल तस्वीर में योगी आदित्यनाथ डॉ भीमराव अंबेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं.
सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर कर यह दावा किया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने टीपू सुल्तान को श्रद्धांजलि अर्पित की.
टीपू सुल्तान को लेकर विभिन्न विचारधाराओं को मानने वालों की राय अलग-अलग है. सोशल मीडिया पर एक तरफ भाजपा समर्थक अक्सर टीपू सुल्तान की आलोचना करते हैं तो दूसरी तरफ विभिन्न विचारधारों के कई यूजर्स टीपू सुल्तान के शासन की प्रशंसा भी करते हैं. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी कई बार टीपू सुल्तान और उनके समर्थन के लिए कांग्रेस की आलोचना की है.
इसी क्रम में सोशल मीडिया यूजर्स एक तस्वीर शेयर कर यह दावा कर रहे हैं कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने टीपू सुल्तान को श्रद्धांजलि अर्पित की.
Fact Check/Verification
योगी आदित्यनाथ द्वारा टीपू सुल्तान को श्रद्धांजलि अर्पित करने के नाम पर शेयर की जा रही इस तस्वीर की पड़ताल के लिए हमने इसे गूगल पर ढूंढा. इस प्रक्रिया में हमें वायरल तस्वीर का एक दूसरा वर्जन प्राप्त हुआ. हालांकि, सर्च परिणामों में हमें तस्वीर में दिख रहे लोगों या किसी विश्वसनीय संस्था द्वारा शेयर किए गए पोस्ट्स प्राप्त नहीं हुए.
सर्च प्रक्रिया से प्राप्त परिणामों में तस्वीर का एक और वर्जन मौजूद है, जिसमे योगी आदित्यनाथ के साथ पूर्व उप-मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा को भी स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है. बता दें कि इस तस्वीर में योगी आदित्यनाथ द्वारा महाराणा प्रताप को श्रद्धांजलि अर्पित करते देखा जा सकता है.
वायरल तस्वीर से टीपू सुल्तान की तस्वीर को क्रॉप कर उसे गूगल पर ढूंढने पर हमें यह जानकारी मिली कि यह तस्वीर साल 2021 की है, जब योगी आदित्यनाथ ने डॉ भीमराव अंबेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित की थी.
योगी आदित्यनाथ द्वारा 29 जून, 2021 को प्रकाशित पोस्ट में वायरल तस्वीर का असल वर्जन शेयर किया गया था, जिसमें वे डॉ भीमराव अंबेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं, ना कि टीपू सुल्तान या महाराणा प्रताप को. बता दें कि इसके अतिरिक्त हमें दिनेश शर्मा द्वारा शेयर किए गए एक ट्वीट में भी उक्त कार्यक्रम की कुछ अन्य तस्वीरें प्राप्त हुई.
दोनों तस्वीरों के बीच तुलनात्मक अध्ययन करने पर हमने पाया कि असल में योगी आदित्यनाथ डॉ भीमराव अंबेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे थे, इसी तस्वीर को एडिट कर डॉ अंबेडकर की जगह टीपू सुल्तान की तस्वीर लगा दी गई है.
Conclusion
इस प्रकार हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि योगी आदित्यनाथ द्वारा टीपू सुल्तान को श्रद्धांजलि अर्पित करने के नाम पर शेयर किया जा रहा यह दावा गलत है. वायरल तस्वीर एडिटेड है. असल तस्वीर में योगी आदित्यनाथ डॉ भीमराव अंबेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे थे.
Result: Altered Video/Photo
Our Sources
Facebook post shared by Yogi Adityanath on 29 June, 2021
Tweet shared by Dinesh Sharma 29 June, 2021
Newschecker analysis
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in