Claim
महाराष्ट्र सीएम एकनाथ शिंदे ने मुंबई की हाजी अली दरगाह में ॐ स्वास्तिक व त्रिशूल अंकित वाली भगवा चादर चढ़ाई.
Fact
ये वीडियो महाराष्ट्र के ठाणे के मलंगगढ़ में आने वाले एक विवादित धार्मिक स्थल का है, जहां कुछ दिनों पहले शिंदे ने पूजा की थी.
सोशल मीडिया पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को लेकर दावा किया जा रहा है कि उन्होंने मुंबई की हाजी अली दरगाह पर जाकर पूजा की. साथ में यह भी कहा गया है कि शिंदे ने दरगाह पर ॐ स्वास्तिक व त्रिशूल अंकित वाली भगवा चादर भी चढ़ाई.
इस दावे के साथ एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें एकनाथ शिंदे को किसी धार्मिक स्थल पर पूजा अर्चना करते देखा जा सकता है. शिंदे स्थल पर भगवा रंग की चादर भी चढ़ा रहे हैं. यह पोस्ट फेसबुक और ट्विटर पर सैकड़ों लोग शेयर कर चुके हैं.

Fact Check/Verification
वायरल वीडियो को रिवर्स सर्च की मदद से खोजने पर पता चला कि वीडियो मुंबई की हाजी अली दरगाह का नहीं, बल्कि महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कल्याण के पास स्थित मलंगगढ़ का है. वायरल वीडियो पर 16 फरवरी 2023 को न्यूजचेकर ने एक विस्तार से रिपोर्ट की थी.
वीडियो में दिख रही जगह एक पारंपरिक किले में स्थित है. 5 फरवरी 2023 को एकनाथ शिंदे वहां पहुंचे थे और मलंगगढ़ यात्रा के अवसर पर पूजा अर्चना की थी.
दरअसल , यह जगह विवादित है. खबरों के अनुसार, गोरखनाथ पंथ को मानने वाले लोग कहते हैं कि यह ‘समाधि’ नाथ पंथ के संत मच्छिंद्रनाथ की है. इसी के चलते स्थल पर हिंदुओं की आस्था है. वहीं, एक दूसरा पक्ष इसे हाजी अब्दुल रहमान शाह मलंग उर्फ मलंग बाबा की मजार मानता है. इसी कारण से इस धार्मिक स्थल पर दोनों समुदाय के लोग आते हैं.
इस स्थल को दरगाह कहा जाए या समाधि, इसको लेकर कोर्ट में भी मामला चला. ‘दरगाह’ के ट्रस्टी शौकत अंसारी ने Newschecker को बताया था कि 13 जनवरी 2023 को अदालत ने स्थल को मच्छिंद्रनाथ समाधि के रूप में पंजीकृत करने के दावे को अमान्य घोषित कर दिया था, लेकिन इसकी प्रमाणित प्रति अभी प्राप्त नहीं हुई है.
Conclusion
कुल मिलाकर निष्कर्ष निकलता है कि एकनाथ शिंदे का यह वीडियो मुंबई की हाजी अली दरगाह का नहीं है. वीडियो को भ्रामक दावे के साथ शेयर किया गया है.
Result: False
Our Sources
Tweet of Eknath Shinde, posted on February 5, 2023
YouTube video of TV9 Marathi
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in