Tuesday, April 22, 2025

Crime

दिल्ली के सोनिया विहार में दो परिवारों के बीच हुई मारपीट का वीडियो सांप्रदायिक एंगल के साथ शेयर किया गया

banner_image

सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि दिल्ली के संगम विहार में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने एक हिन्दू परिवार को पीट दिया। वायरल वीडियो देखने पर पता चलता है कि कुछ लोग डंडों से दो से तीन लोगों को बुरी तरह से पीट रहे हैं।

दिल्ली के संगम विहार में मुस्लिम समुदाय के कुछ लोगों ने एक हिंदू को
Screenshot of Facebook/सुशील राजपुत

इसके अलावा ट्विटर पर भी कई यूजर्स ने वायरल वीडियो को सांप्रदायिक रंग देकर इसे दिल्ली के संगम विहार का बताया है।

https://twitter.com/PankajThakurJi4/status/1520654271133356035?s=20&t=uinApBCIAdXwj4eOCctF5w

ट्वीट का आर्काइव लिंक यहां देख सकते हैं।

https://twitter.com/AnkurKu90034252/status/1520688832626143232?s=20&t=uinApBCIAdXwj4eOCctF5w

दरअसल, बीते दिनों दिल्ली के जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती के अवसर पर शोभा यात्रा निकालने के दौरान दो समुदायों में झड़प हो गई थी। इस मामले में आठ पुलिसकर्मी समेत कुल नौ लोग घायल हो गए थे। इसके तीन दिन बाद उत्तरी नगर निगम ने जहांगीरपुरी में अवैध निर्माण गिराने की कार्रवाई शुरू की, लेकिन कार्रवाई शुरू होने के एक घंटे के भीतर ही सुप्रीम कोर्ट ने इस पर रोक लगा दी। इसके बाद दिल्ली के शकूरपुर समेत कुछ इलाकों में झड़प के मामले सामने आये थे। इस दौरान सोशल मीडिया पर दिल्ली के जहांगीरपुरी में हुई हिंसा की घटना के नाम पर कई वीडियो वायरल हुए थे। हमारी पड़ताल में इनमें से कुछ दावे भ्रामक साबित हुए थे, जिन्हें आप यहां पढ़ सकते हैं। इसी बीच एक वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि दिल्ली के संगम विहार में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने एक हिन्दू परिवार को पीट दिया।

Fact Check/Verification

वायरल दावे की सत्यता जांचने के लिए हमने कुछ कीवर्ड्स की मदद से गूगल पर खोजना शुरू किया। इस दौरान हमें News & Feature नामक ट्विटर हैंडल द्वारा एक मई 2022 को ट्वीट किया गया एक वीडियो प्राप्त हुआ, जिसमें इसे दिल्ली के सोनिया विहार में जमीन को लेकर हुए एक पारिवारिक विवाद का बताया गया है। ट्वीट पोस्ट के साथ अपलोड किया गया वीडियो और सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो दोनों एक हैं। 

प्राप्त ट्वीट से मदद लेते हुए हमने गूगल पर कुछ कीवर्ड की मदद से दोबारा खोजना शुरू किया। इस दौरान हमें NDTV द्वारा 30 अप्रैल, 2022 को प्रकाशित एक रिपोर्ट प्राप्त हुई। रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली के सोनिया विहार में कथित तौर पर जमीन-जायदाद विवाद के कारण दो सगे भाइयों के परिवारों के बीच मारपीट हुई। इस दौरान परिवार के बुजुर्गों पर उनके बच्चों ने लाठिया बरसाई। बतौर रिपोर्ट, ये घटना 20 अप्रैल 2022 की है और पुलिस ने दोनो भाइयों की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। 

पड़ताल के दौरान Newschecker ने सोनिया विहार थाने के सब इंस्पेटर अमित चौहान से संपर्क किया। उन्होंने हमें बताया, “ये मामला सोनिया विहार के गली नंबर 3 का है। इसमें दो सगे भाईयों प्रेमपाल और श्यामलाल के बीच जमीन को लेकर विवाद हो गया था, जिसके बाद दोनों परिवारों में मारपीट हो गई। इस मामले में दो FIR दर्ज की गई हैं और कुल तीन लोगों को जेल में भेजा गया है। इस मामले में कोई भी सांप्रदायिक एंगल नहीं है।”

इस घटना के बारे में मीडिया वेबसाइट लल्लनटॉप और नवभारत टाइम्स ने भी ख़बरें प्रकाशित की हैं, जिसमें इस घटना को पारिवारिक विवाद बताया गया है। 

Conclusion

इस तरह हमारी पड़ताल में स्पष्ट है कि दिल्ली के सोनिया विहार में हुए पारिवारिक विवाद के वीडियो को सांप्रदायिक रंग देकर संगम विहार का बताया जा रहा है।

Result: Misleading/Partly False

Our Sources

Tweet by News&feature on 01 May 2022

Report Published by NDTV on 30 April 2022

Telephonic Converaion with SI Sonia Vihar Police Station Amit Chauhan

Report Published by Lallantop & Navbharat Times on 1 May 2022

किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044  या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in

image
यदि आप किसी दावे का सच जानना चाहते हैं, किसी तरह की प्रतिक्रिया देना चाहते हैं या हमारे किसी फैक्ट चेक को लेकर शिकायत दर्ज करना चाहते हैं, तो हमें +91-9999499044 पर व्हाट्सएप या checkthis@newschecker.in​. पर ईमेल करें. आप हमारे Contact Us पेज पर जाकर वहाँ मौजूद फॉर्म भी भर सकते हैं.
Newchecker footer logo
Newchecker footer logo
Newchecker footer logo
Newchecker footer logo
About Us

Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check

Contact Us: checkthis@newschecker.in

17,862

Fact checks done

FOLLOW US
imageimageimageimageimageimageimage