Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि जहांगीरपुरी में रहने वाली एक मुस्लिम महिला को एक न्यूज पोर्टल हिंदू बताकर प्रचारित कर रहा है। वायरल वीडियो में महिला ने जहांगीरपुरी में हुई हालिया हिंसा के संदर्भ बात की है और बताया है कि उस इलाके में हिंदू-मुस्लिम समुदाय के लोग वर्षों से आपस में मिलजुल कर रहते हैं।
TeamHindu नामक एक ट्विटर यूजर ने इस क्लिप को शेयर करते हुए महिला को मुस्लिम बताया है।
ट्वीट का आर्काइव लिंक यहाँ देखा जा सकता है।
कई फेसबुक यूजर्स ने भी इस वीडियो को शेयर करते हुए महिला के मुस्लिम होने का दावा किया है।
दरअसल, बीते दिनों हनुमान जयंती के अवसर पर शोभायात्रा निकालने के दौरान दिल्ली के जहांगीरपुरी में दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प हो गई थी। इस झड़प में आठ पुलिसकर्मियों समेत कुल नौ लोग घायल हो गए। हिंसा के तीन दिन बाद उत्तरी नगर निगम ने जहांगीरपुरी में अवैध निर्माण गिराने की कार्रवाई शुरू की, लेकिन कार्रवाई शुरू होने के एक घंटे के भीतर ही सुप्रीम कोर्ट ने इस पर रोक लगा दी। फिलहाल कोर्ट ने दो सप्ताह तक यथा-स्थिति बराकरार रखने का आदेश दिया है। इस दौरान जहांगीरपुरी में हुई हिंसा को लेकर सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हुए। उनमें से कई वीडियो Newschecker की पड़ताल में भ्रामक साबित हुए।
इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो क्लिप को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि जहांगीरपुरी में रहने वाली एक मुस्लिम महिला को एक न्यूज पोर्टल हिंदू बताकर प्रचारित कर रहा है।
वायरल वीडियो का सच जानने के लिए हमने इसे ध्यान से देखना शुरू किया। इस दौरान हमें वीडियो पर न्यूज पोर्टल ‘द वायर’ का लोगो लगा नज़र आया। इसके बाद हमने वीडियो को ‘द वायर’ के यूट्यूब चैनल पर खोजना शुरू किया।
हमें ‘द वायर’ के यूट्यूब चैनल पर 20 अप्रैल, 2022 को अपलोड किया गया एक वीडियो प्राप्त हुआ। वीडियो में दिल्ली के जहांगीरपुरी के स्थानीय लोगों से बातचीत को दिखाया गया है, जिसमें लोग हनुमान जयंती वाले दिन हुई हिंसा के घटनाक्रम और वहां पर किस तरह से दोनों समुदायों के बीच माहौल को खराब किया गया, उस पर बात करते नज़र आ रहे हैं। वीडियो में तीन मिनट 25 सेकेंड पर उस महिला की बातों को भी देखा और सुना जा सकता है, जिसको लेकर दावा किया जा रहा है कि वह मुस्लिम है।
पड़ताल के दौरान हमने वीडियो रिपोर्ट को बनाने वाले ‘द वायर’ के रिपोर्टर याक़ूत अली से संपर्क किया। उन्होंने हमें बताया, “वायरल वीडियो दिल्ली के जहांगीरपुरी का है। यह वीडियो मैंने जहांगीरपुरी में बीते दिनों हुई झड़प के बाद वहां जाकर स्थानीय लोगों से बातचीत करके बनाया था। वीडियो में हरे रंग की साड़ी पहने नज़र आ रही महिला हिंदू है। सोशल मीडिया पर उसको मुस्लिम बताए जाने की बात अफवाह है।”
Newschecker ने याक़ूत की मदद से उस महिला से संपर्क किया। उन्होंने हमें बताया, “मेरा नाम रेखा है और पति का नाम सुरेंद्र कुमार है। मैं हिंदू हूं। मैं जहांगीरपुरी में पिछले 22 वर्षों से रह रही हूं। सोशल मीडिया पर मुझे मुस्लिम बताए जाने की जो भी बातें चल रही हैं, वो पूरी तरह से गलत हैं। मेरे लिए ये काफी दुखद है कि सोशल मीडिया पर कुछ लोग मेरी पहचान को गलत तरीके से प्रचारित कर रहे हैं।”
उन्होंने हमें बताया, “आप मेरा एक और इंटरव्यू Plasma News पर देख सकते हैं, जो कि मेरे घर में ही रिकॉर्ड किया गया है। उस इंटरव्यू में मेरे घर में लगी भगवान गणेश की मूर्ति भी आपको दिख जाएगी।”
जिसके बाद हमने ‘Plasma News’ कीवर्ड की मदद से यूट्यूब चैनल को खंगालना शुरू किया। इस दौरान हमें Plasma Competitive Edge Delhi नामक यूट्यूब चैनल द्वारा 22 अप्रैल 2022 को प्रकाशित एक रिपोर्ट प्राप्त हुई। रिपोर्ट में रेखा अपने पति के साथ इंटरव्यू देती नज़र आ रही हैं।
इस तरह हमारी पड़ताल में स्पष्ट है कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो क्लिप में नज़र आ रही महिला हिंदू है। उसे मुस्लिम बताकर भ्रामक दावा शेयर किया जा रहा है।
Our Sources
Wire Hindi Video Report on 20 April 2022
Direct Quote from Rekha
Plasma News Video Report on 22 April 2022
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
Runjay Kumar
July 31, 2025
Runjay Kumar
June 13, 2025
Raushan Thakur
March 26, 2025