Claim
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया गया है कि यूक्रेन से वापस लौटे भारतीय छात्रों ने प्रकाश जावड़ेकर को आईना दिखाया।
Fact
यूक्रेन से वापस लौटे भारतीय छात्रों ने प्रकाश जावड़ेकर को आईना दिखाया, दावे के साथ वायरल वीडियो की सत्यता जांचने के लिए हमने कुछ कीवर्ड की मदद से गूगल पर खोजना शुरू किया। इस दौरान हमें TV9 Telugu द्वारा 2 मार्च 2022 को प्रकाशित एक रिपोर्ट प्राप्त हुई। रिपोर्ट में वायरल वीडियो का अंश देखा जा सकता है। वीडियो रिपोर्ट में देखा जा सकता है कि केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी भारतीय छात्रों का फूल देकर स्वागत कर रहे हैं।
पड़ताल के दौरान हमें ANI द्वारा 02 मार्च 2022 को प्रकाशित रिपोर्ट प्राप्त हुई। रिपोर्ट के मुताबिक, केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने यूक्रेन से वापस लौटे भारतीय छात्रों का स्वागत किया।
पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर द्वारा यूक्रेन से लौटे भारतीयों छात्रों के स्वागत करने संबंधित कोई मीडिया रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई।
Result- Misleading/Partly False
यदि आपको यह फैक्ट चेक पसंद आया है और आप इस तरह के और फैक्ट चेक पढ़ना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in