Claim
सोशल मीडिया पर ईवीएम में धांधली का आरोप लगाते हुए एक ग्राफिक प्लेट शेयर किया जा रहा है। ग्राफिक प्लेट में दो अलग-अलग दावे किए गए हैं। पहला दावा है कि ‘यूपी चुनाव में अखिलेश यादव की हार को लेकर मिला बड़ा सबूत, ईवीएम बदलते CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हुआ इंजीनियर।’ दूसरा दावा किया गया है कि ‘राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने लगाई EVM बैन पर मुहर।’

Fact
ईवीएम में धांधली का आरोप लगाते हुए शेयर किए गए ग्राफिक प्लेट की सत्यता जांचने के लिए हमने ग्राफिक प्लेट को ध्यान से देखना शुरू किया। हमें ग्राफिक प्लेट पर Nation TV का लोगो नज़र आया, जिसके बाद हमने Nation TV के यूट्यूब चैनल पर वायरल वीडियो को खोजना शुरू किया। इस दौरान Nation TV के यूट्यूब चैनल द्वारा 13 मार्च 2022 को अपलोड किया गया एक वीडियो प्राप्त हुआ। वीडियो में लिखे टाइटल के अनुसार, ‘अखिलेश की हार को लेकर हुआ बड़ा खुलासा, सुप्रीमकोर्ट के सामने ही पकड़ी गई EVM की चोरी भाजपा में बवाल!।’ वहीं, Nation TV द्वारा 14 मार्च 2022 को अपलोड किए गए एक अन्य वीडियो में लिखे टाइटल के अनुसार, ‘राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने लगाई EVM बैन पर मुहर टपक पड़ा मोदी शाह के माथे से पसीना मचा हड़कंप!’
‘
Nation TV द्वारा अपलोड किए गए दोनों वीडियो में एक ऑडियो क्लिप के हवाले से चुनावों में धांधली की बात की गई है। कुछ कीवर्ड्स की सहायता से गूगल सर्च करने पर हमें यह जानकारी मिली कि News24 ने Nation TV द्वारा शेयर की गई वायरल ऑडियो क्लिप की पड़ताल कर इसे फर्जी बताया है।
पड़ताल के दौरान हमें दोनों दावों के संबंध में कोई मीडिया रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई। इससे पहले भी इस तरह के एक अन्य दावे का Newschecker द्वारा फैक्ट चेक किया जा चुका है, जिसे यहां पढ़ा जा सकता है।
Result- Fabricated News/False Content
यदि आपको यह फैक्ट चेक पसंद आया है और आप इस तरह के और फैक्ट चेक पढ़ना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें।
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in