Claim
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है, जिसमें हवा में लटका हुआ एक पेड़ नज़र आ रहा है। लोग इसे ‘कुदरत का करिश्मा’ बताकर शेयर कर रहे हैं।

Fact
दावे की सत्यता जानने के लिए वायरल वीडियो के एक कीफ्रेम को गूगल रिवर्स सर्च किया। हमें फेसबुक पर City Big News के फेसबुक पर वायरल वीडियो का लंबा वर्जन मिला। वीडियो के अनुसार, यह पेड़ हरियाणा के हिसार जिले के हांसी में मौजूद समाधा मंदिर के प्रांगण में स्थित है। इसमें वायरल वीडियो में नज़र आ रही महिला करीब 2:09 मिनट पर बता रही है कि कुछ लोग इसे अजूबा नहीं मानते हैं। उसके बाद वो महिला वायरल वीडियो में नज़र आ रहे पेड़ के बगल में मौजूद एक दूसरे पेड़ को दिखाती है। साथ ही बताती है कि हवा में लटके हुए पेड़ की टहनी बगल में मौजूद दूसरे पेड़ में अटकी हुई है, जिससे पेड़ को मिट्टी और अन्य पोषक तत्व मिल जाते हैं। वायरल वीडियो में इस हिस्से को काटकर शेयर किया जा रहा है।

पड़ताल के दौरान हमें News Nation के यूट्यूब चैनल पर दो महीने पुराना एक वीडियो मिला। इसमें हवा में लटके पेड़ की सच्चाई के बारे में बताया गया है। बतौर रिपोर्ट, हवा में लटका पेड़, दूसरे पेड़ के सहारे टिका हुआ है। दोनों के तने आपस में जुड़ गए हैं।
इसके अलावा, Newschecker ने हिसार के हांसी में समाधा मंदिर के पास दुकान लगाने वाले जगन्नाथ पुरी मिष्ठान भंडार से संपर्क किया। उन्होंने भी हमें बताया कि हवा में लटका हुआ पेड़, दूसरे पेड़ से कनेक्टेड है।
कुल मिलाकर हमारी पड़ताल में स्पष्ट है कि वायरल वीडियो में हवा में लटका नज़र आ रहा पेड़, दरअसल, एक दूसरे पेड़ से कनेक्टेड है। हवा में लटके पेड़ के अधूरे हिस्से को दिखाकर सोशल मीडिया पर भ्रामक दावा शेयर किया जा रहा है।
Result: False
Our Sources
Facebook Video by City Big News
Conversation with Jagannath Puri Mishthan Bhandar Shop Owner
यदि आपको यह फैक्ट चेक पसंद आया है और आप इस तरह के और फैक्ट चेक पढ़ना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें।
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in