कई सोशल मीडिया यूजर्स ने यह दावा किया कि हिमा दास ने मिल्खा सिंह का रिकॉर्ड तोड़ दिया। दावा यह भी है कि रिकॉर्ड तोड़ने के बावजूद देश का मीडिया यह खबर नहीं दिखा रहा है क्योंकि वह सवर्ण नहीं हैं.

भारतीय धावक हिमा दास ने 2018 में विश्व अंडर 20 एथलेटिक्स चैम्पियनशिप (World Athletics U20 Championships) में महिलाओं की 400 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया था. इसके साथ ही वह एशियाई खेलों (Asian Games) में 2 स्वर्ण (गोल्ड) और एक रजत (सिल्वर) मेडल्स भी जीत चुकी हैं. हाल ही में संपन्न हुए राष्ट्रमंडल खेलों में 0.02 सेकंड के मामूली अंतर से मेडल से पदक लाने से चूंकने वाली हिमा दास ने भविष्य में अपने प्रदर्शन को बेहतर करने की बात कहते हुए अन्य पदक विजेताओं को बधाई दी है.
हिमा दास को लेकर पूर्व में भी कई तरह की फेक न्यूज़ वायरल हो चुकी हैं. हाल ही में एक वीडियो शेयर कर यह दावा किया गया था कि हिमा दास ने राष्ट्रमंडल खेल 2022 में स्वर्ण पदक जीत लिया है. Newschecker की पड़ताल में यह दावा गलत साबित हुआ था.
इसी क्रम में सोशल मीडिया पर यह दावा वायरल हो रहा है कि हिमा दास को मिल्खा सिंह का रिकॉर्ड तोड़ने के बाद भी सम्मान नहीं दिया गया क्योंकि वह सवर्ण नहीं हैं.
Fact Check/Verification
हिमा दास द्वारा मिल्खा सिंह का रिकॉर्ड तोड़ने के नाम पर शेयर किए जा रहे इस दावे की पड़ताल के दौरान हमने यह जानने का प्रयास किया कि फ्लाइंग सिख के नाम से मशहूर दिवंगत धावक मिल्खा सिंह तथा हिमा दास का व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ स्कोर क्या है. worldathletics.org नामक वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के अनुसार, 200 मीटर दौड़ की श्रेणी में मिल्खा सिंह का व्यक्तिगत रिकॉर्ड (बेस्ट स्कोर) 20.7 सेकंड का है, जबकि हिमा दास का व्यक्तिगत रिकॉर्ड (बेस्ट स्कोर) 22.88 सेकंड का है. अगर 400 मीटर की दौड़ की बात करें तो इसमें मिल्खा सिंह का रिकॉर्ड 45.6 सेकंड है, जबकि हिमा दास का रिकॉर्ड 50.79 सेकंड है.


इसके अतिरिक्त, olympics.com वेबसाइट पर मौजूद आंकड़ों के अनुसार भी मिल्खा सिंह और हिमा दास के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शनों को लेकर उपरोक्त जानकारी से मिलती जुलती जानकारी प्राप्त हुई.


वायरल दावे के साथ शेयर की जा रही तस्वीर की पड़ताल के दौरान हमें यह जानकारी मिली कि यह तस्वीर, विश्व अंडर 20 एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के दौरान 12 जुलाई, 2018 को हिमा दास के एक प्रदर्शन के दौरान खींची गई थी.
Conclusion
इस प्रकार हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि हिमा दास द्वारा मिल्खा सिंह का रिकॉर्ड तोड़ने के नाम पर शेयर किया जा रहा यह दावा भ्रामक है. मामूली अंतराल से 2022 के राष्ट्रमंडल खेलों में पदक पाने से वंचित रह गई हिमा दास ने फ्लाइंग सिख के नाम से मशहूर दिवंगत स्प्रिंटर का रिकॉर्ड नहीं तोड़ा है.
Result: False
Our Sources
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in