गुरूवार, नवम्बर 21, 2024
गुरूवार, नवम्बर 21, 2024

HomeFact CheckNewsक्या राष्ट्रमंडल खेल 2022 में हिमा दास ने जीता स्वर्ण पदक? पुराना...

क्या राष्ट्रमंडल खेल 2022 में हिमा दास ने जीता स्वर्ण पदक? पुराना वीडियो गलत दावे के साथ हुआ वायरल

Claim

सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया गया है कि हिमा दास ने राष्ट्रमंडल खेल 2022 में गोल्ड मेडल जीता है।

Courtesy: Facebook/मनीष चौधरी

Fact

दावे की सत्यता जानने के लिए हमने शेयर किए गए वायरल पोस्ट के कमेंट को देखा। वहां एक यूजर ने कमेंट किया है, “यह वीडियो 2018 का है जब हिमा दास ने वर्ल्ड अंडर 20 एथलेटिक्स में गोल्ड जीता था। वर्तमान में वह राष्ट्रमंडल खेलों की टीम में हैं और 200 मीटर और 4×400 रिले में प्रतिस्पर्धा करेंगी।”

Courtesy: Facebook/मनीष चौधरी

इस कमेंट से मदद लेते हुए हमने कुछ कीवर्ड्स की मदद से गूगल सर्च किया। हमें World Athletics के यूट्यूब चैनल द्वारा 12 अगस्त 2021 को अपलोड किया गया एक वीडियो मिला। वीडियो के टाइटल के मुताबिक, ‘ये 2018 में आयोजित हुए विश्व एथलेटिक्स अंडर 20 चैंपियनशिप के 400 मीटर फाइनल का इवेंट है।’ इस वीडियो में लगभग चार मिनट 10 सेकेंड से वायरल वीडियो का अंश देखा जा सकता है। इसके अलावा, NDTV Sports द्वारा 13 जुलाई 2018 को प्रकाशित एक रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिसमें हिमा दास द्वारा वर्ल्ड जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने का जिक्र है।

इससे ये स्पष्ट है कि हिमा दास के गोल्ड मेडल जीतने का दावा करता हुआ सोशल मीडिया पर वायरल यह वीडियो राष्ट्रमंडल खेल 2022 का नहीं है।

इसके अलावा, @PIBYAS के आधिकारिक ट्विटर हैंडल द्वारा 30 जुलाई 2022 को किए गए एक ट्वीट के अनुसार, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ यह पोस्ट भ्रामक है। वायरल वीडियो क्लिप वर्ल्ड जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2018 की है।

इस तरह हमारी पड़ताल में स्पष्ट है कि हिमा दास द्वारा राष्ट्रमंडल खेल 2022 में स्वर्ण पदक जीतने का दावा करने वाली वायरल पोस्ट फर्जी है। यह वीडियो वास्तव में 2018 में हुए वर्ल्ड U20 चैंपियनशिप का है, जहां हिमा दास ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी।

Result: False

यदि आपको यह फैक्ट चेक पसंद आया है और आप इस तरह के और फैक्ट चेक पढ़ना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें।

किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in

Most Popular